शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–शहर के कब्रिस्तान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कब्रिस्तान परिसर से कुछ लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्र पर अगरबत्ती जलाई, जिसके बाद उसी की चिंगारी से आग फैल गई। घटना शुक्रवार दोपहर एक बजे की है।
गनीमत ये रही कि आग पूरी तरह से फैलने से पहले ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग पास के ही पेट्रोल टंकी में भी लग सकती थी। बताया गया कि कमर्शियल इलाका होने के कारण वहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पंहुची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कब्रिस्तान का इलाका बड़ा होने के कारण और उसमें लगे पौधों के पत्ते सूखे होने के कारण आग तेजी से फैलती जा रही थी, जिसे देखते हुए टीम ने दूसरी दमकल की गाड़ियों बुलाई। सूरजपुर फायर ब्रिगेड की टीम के आठ सदस्यों ने कड़ी मेहनत के बाद करीब 40 मिनट के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि कब्रिस्तान के जिस हिस्से में आग लगने की घटना हुई थी, यदि थोड़ी भी देर होती तो आग बाउंड्री से सटे पेट्रोल पंप में फैल जाती। इसके साथ ही कब्रिस्तान के पास ही एक स्कूल भी है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के दौरान फायर ब्रिगेड के फायर इंचार्ज विकास शुक्ला के साथ उनकी टीम सक्रिय रही।