नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात 18 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य
नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे तक
गौरव चंद्राकर महासमुंद
*महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर*/ कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रभात मलिक द्वारा आज न्यायालय कलेक्टर कक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 9 महासमुंद के लिए 19 अभ्यर्थियों से प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद वैध रूप से नामांकित 18 अभ्यर्थियों का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया।
वैध रूप से नामांकित अभ्यर्थियों में ताम्रध्वज साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्रीमती रूपकुमारी चौधरी भारतीय जनता पार्टी, बसन्त सिन्हा बहुजन समाज पार्टी, सुखनंदन देशकर निर्दलीय, चम्पालाल गुरूजी धरती पकड़ राइट टू रिकॉल, संतोष दारचंद बंजारे निर्दलीय, मुकेश कुमार अग्रवाल निर्दलीय, नितेश कुमार रात्रे सुन्दर समाज पार्टी, गणेश राम ध्रुव हमर राज पार्टी, फरीद कुरैशी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, महेश स्वर्ण लेबर पार्टी आफ इंडिया, प्रोफेसर सुरेश साहू निर्दलीय, धनसिंग कोसरिया राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, नारद प्रसाद निषाद शक्ति सेना (भारत देश), डॉ. विरेन्द्र चौधरी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, ईश्वर मारकण्डे निर्दलीय, कालिया प्रसाद सेठ निर्दलीय एवं रेखराम बाघ निर्दलीय का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाया गया। वहीं एक अभ्यर्थी मानिक, निर्दलीय का नाम निर्देशन पत्र अविधिमान्य पाया गया।
ज्ञात है कि नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार 8 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक है। संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्र जमा करने वाले अभ्यर्थी व प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।