✴️ ट्रैक सीजी न्यूज ✴️
जांजगीर-चाम्पा पुलिस दिनांक 05.04.2024
⏺️एक ही दिवस में 07 फरार वारंटीयों को धरपकड़ में चौकी नैला पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता
⏺️ आचार संहिता लागू होने उपरांत जिला पुलिस जांजगीर चंपा द्वारा थाना/ चौकी में विशेष अभियान चलाकर जिले के कुल 253 फरार वारंटी को पकड़कर वारंट तामिली कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है
⏺️नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट, सभी वारंटीयों को गिरफ्तार किया गया जिसे संबधित न्यायालयों में पेश किया गया
⏩ श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तथा श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर के उचित मार्ग दर्शन में लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वार्ंटियो की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाया रहा है। अभियान के तहत आचार संहिता लागू होने उपरांत जिले के थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत में कुल 253 फरार वारंटी को पकड़ कर वारंट तामील कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है।
⏩वारंट तामील अभियान के तहत चौकी नैला पुलिस द्वारा दिनाक 05.04.24 को एक ही दिवस में लंबे समय से फरार वारंटी 01. अभिषेक कुर्रे उम्र 19 वर्ष निवासी मरकाडीह चौकी नैला 02. विवेक कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी मरकाडीह चौकी नैला 03. भूपेन्द्र साहू उम्र 35 वर्ष निवासी औराईखूर्द चौकी नैला 04. अमर सूर्यवंशी उर्फ गरम उम्र 19 वर्ष निवासी बेडा चौक नैला 05. बलवंत सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी मरकाडीह चौकी नैला 06. मयाराम सूर्यवंशी उम्र 47 वर्ष निवासी मरकाडीह चौकी नैला 07. ओम प्रकाश कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी नया तालाब पार नैला चौकी नैला को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर वारंट तामील कर माननीय न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया है।
⏩उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक भागवत प्रसाद डहरिया चौकी प्रभारी नैला एवम आर. राजेश कश्यप, भूषण राठौर, संतोष कुमार प्रधान चौकी नैला का सराहनीय योगदान रहा