दुर्ग ग्रामीण सहित वैशाली नगर भिलाई में पहुंचा सकते हैं ये नेता कांग्रेस को भारी नुकसान
भिलाई (ट्रैक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) पूर्व क्रेडा सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय साहू, पूर्व प्रदेश संयोजक गांधी विचार यात्रा श्री धर्मराज शर्मा,ब्लाक 6 कांग्रेस कमेटी भिलाई के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई राजेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में
दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नगर निगम रिसाली के ब्लाक 6 कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के महामंत्री राजेन्द्र सिंह यादव,दुर्ग ग्रामीण विधान सभा एनएसयूआई उपाध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा ,ब्लाक 6 कांग्रेस कमेटी भिलाई के उपाध्यक्ष असमी राऊत, पूर्व महामंत्री भास्कर राव मेश्राम, पूर्व संगठन मंत्री छेदी लाल साहू,पूर्व प्रचार मंत्री जितेंद्र साहू, वार्ड 19 स्टेशन मरोदा के छाया पार्षद रोहित चंद्राकर, वार्ड 36 डुंडेरा के युवा नेता दीपक साहू ,वार्ड 26 के वरिष्ठ कांग्रेसी गणेश देशमुख,पोखन सिंह दीवान,पुनीत कश्यप,राकेश देशलहरे,विनोद साहू,दुर्वसो मोंगराज, हठीयारिनबाई,कुमारी बाई साहू,रामबती साहू,इच्छावती,मानसिंह साहू,सोनाली यादव,दिव्या बाग,मुस्कान नायक,रवि डोंगरे,सचिन राजपूत, तीज बाई,अवध चंद्राकर,पिंकी सिंह,प्रीति साहू,वसुंधरा साहू,अनिता सिन्हा, सिदुर्गा या साहू,मीना साहू,कुमारी वर्मा,कोमल टंडन,कल्याणी,मंजू, यामनी,दुर्गा देशमुख,राजेश्वरी साहू, करुणा श्रीवास ,सरिता साहू,अमरीका यादव,केवल यादव,लक्ष्मण ठाकुर,उमेश यादव,भूपेंद्र साहू,देवचंद साहू,कौशल चंद्राकर,प्रिंस साहू,विशाल पाटिल,किसून साहू, सहित 250 से अधिक कांग्रेसीयों ने भाजपा में प्रवेश किया।
इस कार्यक्रम में रिसाली निगम के वार्ड 37 जोरातराई, वार्ड 35 एवं 36 डुंडेरा के दोनो वार्ड, स्टेशन मरोदा के वार्ड 16,17,18,19,20,21 सभी 6 वार्ड,टंकी मरोदा के वार्ड 13 एवं 14 दो वार्ड ,वार्ड 26 अवधपुरी रिसाली,वार्ड 31रिसाली बस्ती सहित अन्य सभी वार्ड के साथियों ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में प्रवेश किया।
इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा का दामन थामने से कांग्रेस को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के साथ साथ वैशाली नगर क्षेत्र तथा भिलाई क्षेत्र में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है । लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के बाद से लगातार कार्यकर्ताओं का कांग्रेस छोड़ने और भाजपा का दामन थामने का सिलसिला लगातार जारी है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है ।दुर्ग लोकसभा में मतदान तीसरे चरण में 7 मई को है तब तक कांग्रेस के सिपाहियों को संभाले रखना कांग्रेस के लिए एक चुनौती है ।जिसमे कांग्रेस अपने साथियों को अपने साथ जोड़े रखने में कितना कामयाब हो पाती है इस बात पर संशय है ।प्रवेश करने वाले नेताओं ने मतदान पूर्व तक दुर्ग लोकसभा के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के भाजपा प्रवेश का दावा किया है ।