मनवा कुर्मी समाज पाटन राज अध्यक्ष चुनाव में रूपेंद्र वर्मा को मिला रहा समाज के सभी वर्ग का समर्थन
अध्यक्ष प्रत्याशी रूपेंद्र वर्मा ने पत्रकारवार्ता में दी जानकारी
सामाजिक कार्यों पर प्लास्टिक का उपयोग बंद करने गांव गांव में बर्तन बैंक का स्थापना का है उद्देश्य
पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज /सतीश पारख) छग मनवा कुर्मी समाज पाटन राज अध्यक्ष का चुनाव 7 अप्रैल को होगा। इसके लिए ग्राम रवेली के रहने वाले समाज सेवी और उद्यमी रूपेंद्र वर्मा भी चुनाव मैदान में है। बुधवार को पत्रकार भवन पाटन में रूपेंद्र वर्मा ने पत्रकार वार्ता लेकर किस उद्देश्य को लेकर चुनाव मैदान पर उतरे है इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया की कुर्मी समाज के बुजुर्ग, महिला सहित युवा वर्ग का काफी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया की उनके द्वारा जो सामाजिक कार्य किया गया है उसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। बता दे की रूपेंद्र वर्मा के पिता स्व केशव वर्मा पाटन राज के पहले राज प्रधान बने थे। पिता के कार्यों और परिवार के सामाजिक जुड़ाव ओर समाज के लिए जो तन मन धन से प्रयास किया जा रहा है इसके कारण भी रूपेंद्र वर्मा को काफी समर्थन मिल रहा है। पत्रकार वार्ता में बताया की समाज को चलाने के लिए अनुभव का बहुत बड़ा स्थान है । रूपेंद्र वर्मा ने बताया की उन्हें सामाजिक कार्य का अनुभव काफी है। इस कारण भी वे चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त है।रूपेंद्र वर्मा पूर्व ने भी समाज के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके है। पत्रकार वार्ता में पूर्व राजप्रधान मेहत्तर वर्मा, टिकेंद्र वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
पत्रकार वार्ता में रूपेंद्र वर्मा ने अपने चुनाव एजेंडा की जानकारी दी जो इस प्रकार है उन्होंने बताया की समाज में संबंध विच्छेद रोकने कारगर प्रयास किया जाएगा,उन्होंने बताया की चूंकि वे स्वय उद्योग से जुड़ा है इस कारण समाज के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए समय समय पर रोजगार उन्मुखी कार्यशाला का आयोजन,शासन से समन्वय बनाकर रोजगार के असवर प्रदान करना,सामाजिक समस्याओं का निराकरण के लिए समय समय पर विचार गोष्ठी कराकर समाज के अनुभवी बुजुर्गो का विचार समाज के मध्य रखवाना,जगन्नाथ मंदिर पाटन का प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह कुर्मी समाज का धरोहर है। मंदिर का भव्यता प्रदान करने समय समय पर ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन कराना,समाज के बुजुर्गो का स्वास्थ्य समस्या, पेंशन संबंधी समस्या को दूर करने कार्ययोजना बनाकर इस दिशा में कार्य किया जाएगा,प्रत्येक माह कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा करना,राज कार्यकारिणी में समाज के सुलझे हुए और बौद्धिक सामाजिक जनों को शामिल किया जाएगा,महिलाओं और युवाओं का अलग अलग टीम बनाकर सामाजिक जिम्मेदारी दी जायेगी,पाटन राज को पूरे प्रदेश में श्रेष्ठता दिलाने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जाएगा,सामाजिक कार्यों में प्लास्टिक का उपयोग बंद कराने के लिए गांव गांव में बर्तन बैंक का स्थापना किया जाएगा।