रचनात्मक लेखन एक कला है – हेमंत खुटे
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पोटापारा में बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शासकीय प्राथमिक शाला के रोशन ध्रुव ने संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था वहीं इसी विद्यालय के कोमल ध्रुव ने स्पीड रीडिंग व रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान कर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इन दोनों प्रतिभावान छात्रों को विद्यालयीन बच्चों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक हेमन्त खुटे ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रचनामक लेखन एक कला है जिसमें हम शब्दों का संयोजन कर अपनी मनोभाव को व्यक्त कर पाते हैं। रचनात्मक लेखन व स्पीड रीडिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर ही हम अपनी प्रतिभा व सृजनशीलता को विकसित कर पाते हैं। मिडिल स्कूल पोटापारा की संस्था प्रमुख सरस्वती पटेल व प्राथमिक शाला पोटापारा के प्रधान पाठक बेदराम सिन्हा ने भी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहे जिसमें श्रीमती नूतन साहू ,श्रीमती पूनम प्रजापति ,विवेक दीक्षित,श्रीमती दीपा पटेल, श्रीमती लक्ष्मी पटेल,
श्रीमती सरोज पटेल , श्रीमती विद्यावती ध्रुव का नाम शामिल है।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विवेक दीक्षित ने तथा आभार संस्था प्रमुख सरस्वती पटेल ने माना।