शशी रंजन सिंह
*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–सूरजपुर जिला मुख्यालय में चौपाटी के पास संचालित महालक्ष्मी हार्डवेयर दुकान में मंगलवार को भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग दुकान के तीनों मंजिलों तक फैल गई। हादसे में दुकान का एक कर्मचारी झुलस गया है। वहीं दुकानदार को करीब 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रोशन गुप्ता के दुकान में मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक आग लग गई। दुकान के पिछले हिस्से से आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना दुकान संचालक को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
कुछ ही देर में दुकान की तीनों मंजिलों तक पहुंची आग
सूचना पर सूरजपुर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम के साथ विश्रामपुर और बैकुंठपुर SECL की फायर ब्रिगेड टीमें दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंची। पांच दमकल टीमों ने आग बुझाने के लिए सामने और पीछे दोनों हिस्सों के साथ छत के दीवार में छेद कर पानी डालना शुरू किया।
पिछले हिस्से में लगी आग, कुछ ही देर में बेकाबू बताया गया है कि दुकान के पिछले हिस्से में बेलिंग के लिए कनेक्शन जोड़कर बेल्डिंग किया जा रहा था। संभवतः ओव्हरलोड के कारण शॉर्ट सर्किट के कारण वायरिंग में आग लग गई। दुकान में रखे सामानों तक आग पहुंच गई। दुकान में बड़ी मात्रा में पेंट, तारपिन के तेल और थिनर के साथ प्लास्टिक के पाइप और सनमाइका जैसे ज्वलनशील सामान रखे हुए थे। देखते ही देखते आग भड़क कर बेकाबू हो गई।
आग पर काबू पाने के लिए जुटे फापर ब्रिगेड के कर्मी
मौके पर सैकड़ों की भीड़, दो घंटे लगे बुझाने में आगजनी की सूचना पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। पांच दमकल टीमें आग पर काबू पाने के लिए जूझती रही। दुकान के सामने एवं पीछे के साथ ही छत से पानी की बौछार कर आग को काबू किया गया। प्लास्टिक के पाइप, पेंट और सनमाइका के साथ प्लाईवुड और कई मंहगे सामान आग की चपेट में आकर जल गए।
एक कर्मी झुलसा, 50 लाख का नुकसान
दुकान में आग बुझाने के दौरान एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उक्त कर्मचारी ओड़िशा से दुकान में काम करने के लिए आया था। उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में दाखिल किया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
मौके पर लगी लोगों की भीड़ सक्रियता से बगल में नहीं फैली आग दुकान में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए तत्काल कोशिश शुरू हो गई एवं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिससे दुकान के बगल में स्थित दुकानों तक आग नहीं पहुंच सकी। मौके पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी सहित सूरजपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए।
सूरजपुर कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने कहा किआगजनी की जांच की जा रही है।