महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/मां महामाया शक्ति केंद्र खल्लारी पारा के बूथ 164,165 में बूथ समिति एवम स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक, प्रभारी जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई | बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को मार्गदर्शन देते हुए बैठक प्रभारी प्रदीप चंद्राकर जी ने कहा कि भाजपा की लोकसभा प्रत्यासी श्रीमती रूपकुमारी चौधरीं जी का नामांकन 3 अप्रैल को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी की गरिमामयी उपस्थिति और लोकसभा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेताओं ,पदाधिकारियो , कार्यकर्ताओ सहित नागरिकगणो के द्वारा भव्य रैली के रूप में स्थानीय हाइस्कूल मैदान से प्रारम्भ होंगी इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान करते हुए प्रदीप ने बताया कि 30 मार्च को अपने बूथ के घरों में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का कमल निशान का झंडा लगाकर फ़ोटो नमो और सरल एप में अपलोड भी किया है | प्रदीप ने कहा की बूथ के क्षेत्र में भाजपा के स्लोगन नारा का दीवार लेखन कार्य भी किया जाना है | जिला महामंत्री प्रदीप ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से भाजपा प्रत्यासी की ऐतहासिक विजय अभियान में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा की लोकसभा प्रत्यासी रूपकुंमारी चौधरीं जी इसी लोकसभा क्षेत्र की निवासी है और इस क्षेत्र की जनता से सतत सम्पर्क में है | भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने अनेकों योजनाओ को संचालित किया है | महतारी वंदन योजना की शुरुआत कर उन्हें आर्थिक रूप से शसक्त बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है |प्रदीप ने कहा कि मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती रूपकुंमारी जी मोदी जी की प्रतिनिधि बनकर प्रत्यासी है और उनकी जीत में महिला माता बहनों की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता होनी चाहिये | बैठक में प्रभारी प्रदीप ने बूथ स्तर पर आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियों से हमे सतत सम्पर्क में रहक़र योजनाओ का लाभ जरूरतमंद तंक पहुँचे इसकी समीक्षा करते रहना है | बूथ की इस बैठक का संचालन बूथ अध्यक्ष जतिन रूपरेला एवम आभार बूथ सचिव द्वारा किया गया |
Previous Articleसर्व कुम्हार संगठन प्रदेशाअध्यक्ष से मुलाकात , महेश प्रजापति
Related Posts
Add A Comment