दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आज वैशाली नगर के दौरे में कहा कि इस चुनाव में दुर्ग लोकसभा के बुजुर्ग एवं महिलाओ का आर्शीवाद के साथ साथ युवा साथियों की ताकत उनके साथ है। राजेन्द्र साहू ने सभी समर्थक से आह्वान किया कि चुनाव में जुड़ जाए और दुर्ग के हित में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाये, साहू ने सभी मतदाताओं से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि दुर्ग के विकास के लिए उन्हें मत व समर्थन देने मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मै दुर्ग की जनता की कसौटी पर खरा उतरूंगा और विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
आज प्रातः 11 बजे वार्ड से देर शाम तक पूरे वैशाली नगर के प्रत्येक वार्ड का दौरा किया गया, वैशाली नगर दौरे में प्रमुख रूप से मुकेश चन्द्राकर नीरज पाल क्षितिज चन्द्राकर नीता लोधी बृजमोहन सिंह सीजू एंथोनी सन्दीप निरंकारी केशव चौबे भुनेश्वरी रानी गिरवर बंटी साहू अंजू सिन्हा भानुप्रताप जंघेल महेंद्र शमशेर सिद्दिकी निरंजन बिसाई कन्हैया लाल चुरटे कमलेश देवांगन एवं सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आज वोरा निवास में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई, बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि हमें दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताना है। सभी कांग्रेसजनों को कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। केंद्र की सरकार पिछले 10 साल से आम जनता से छलावा करती आई है, कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है और योजनाओं को लागू करती है जिसका फायदा आम जनता को मिलता है। वोरा ने कहा कि हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राजेंद्र साहू को विजयी बनाना है।बैठक में सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठों को झंडा व पम्पलेट का वितरण कर अपने-अपने वार्ड में झंडा व पॉम्पलेट वितरण कर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में वोट की अपील करने कहा गया।
वोरा निवास में विशेष रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, आशुतोष सिंह, संदीप वोरा, सुमीत वोरा, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।
Previous Articleसरकारी कर्मियों को झटके का डर
Related Posts
Add A Comment