महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर /ज्ञात हो कि आरंग-सरायपाली परियोजना का भा.रा.रा.प्रा. के अधिकारियों द्वारा 20.03.2024 को निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि, परियोजना में कई जगह अनाधिकृत ट्रक पार्किंग की समस्या है। इस संबंध में रियायग्राही को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। रियायतग्राही द्वारा ढ़ाबा एवं होटल संचालको को पूर्व में ही नोटिस जारी किया जा चुका है, एवं इस संबंध में रियायतग्राही द्वारा सक्षम प्राधिकारी, पिथौरा एवं कलेक्टर महासमुन्द को संदर्भित पत्रों द्वारा पूर्व में अनुरोध किया जा चुका है, परन्तु आज दिनांक तक समस्या का समाधान लंबित है एवं रियायतग्राही द्वारा प्रशासनिक सहायता हेतु इस कार्यालय से अनुरोध किया गया है। कि, सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधितों को निर्देशित
करें, ताकि किसी अप्रत्याशित दुर्घटना से बचा जा सके। इस संबंध में अनाधिकृत ट्रक पार्किंग की समस्या के के जिला कलेक्टर को लिखा गया पत्र।
अनाधिकृत ट्रक पार्किंग की समस्या के संबंध जिला कलेक्टर को लिखा पत्र
Previous Articleकच्ची शराब निर्माण की सूचना पर आबकारी टीम सराईपाली की दबिश
Related Posts
Add A Comment