*महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर*
लोग सभा निर्वाचन में महासमुंद जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रभात मलिक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस. आलोक जिला स्वीप के निर्देशानुसार तथा डॉ मालती तिवारी जिला समन्वयक एवं प्राचार्य डॉ शील भद्र कुमार के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा के नेतृत्व में केंपस एंबेसडर कुमारी मुस्कान साहू एवं अन्य स्वयंसेवक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं जिसके अंतर्गत अपने मोहल्ले वार्ड में दीवारों पर नारा लेखन, घरों में रंगोली बना कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरुकता संदेश दे रहे हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 30 मार्च को महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा युवा मतदाताओं को शपथ दिलाया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं के साथ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश पटेल, डाक्टर मनोज शर्मा , शवेतलाना नागल, गुप्तेश नामदेव, प्रेरणा इक्का, उमा साहू, लोकनाथ तारक, प्रदीप जैसवाल ,प्रेरणा कापसे श्री अश्वनी कुमार लोधी, भी उपस्थित रहकर शत प्रतिशत मतदान का शपथ लिया गया।