*महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर*/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में गठित मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण 31 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में आयोजित किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक ने प्रशिक्षण की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मास्टर ट्रेनर्स तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दलों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूरे दिन के लिए रखा गया है, जिसमें मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाए। इसके अलावा प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट तथा वीवीपीएटी के संचालन की प्रक्रिया स्वयं करके सीखने का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर अपने अपने कक्ष में प्रशिक्षण लेने वाले सभी लोगों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाएंगे तथा जिले में बनायी गई प्रशिक्षण पीपीटी सभी को शेयर करेंगे ।
उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर का कार्य पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है अतः वे प्रशिक्षण से पहले स्वयं तैयारी करके जाएं। अंत में उन्होंने प्रशिक्षण की सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएं दी। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय साहू, सहायक रिटर्निंग अधिकारी रवि साहू , जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी, नोडल अधिकारी नंदकिशोर सिन्हा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो