डौंडी लोहारा — (ट्रेक सीजी न्यूज /सतीश पारख) नगर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रदेश के यशश्वी मूख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आगमन के अवसर पर इस क्षेत्र के 1500 लोगो ने इस विधानसभा के छाया विधायक देवलाल ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश के मूख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्यारंटी को अपनाकर कांग्रेस ,मुक्तिमिर्चा तथा अन्य दलों को छोड़कर भाजपा के विचार धारा को स्वीकार कर भाजपा प्रवेश किया है सभी 1500 नावप्रवेशियों का संगठन में स्वागत -अभिनंदन है।
यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि अन्य दलों के लोग भारतीय जनता पार्टी के विचार धारा से प्रभावित होकर राष्ट्र वाद को अपनाकर कर भाजपा में आ रहे है।सभी नए सदस्यो का भाजपा परिवार में स्वागत है । श्री साहू ने आगे कहा की
विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में विवाहित महिलाओं से मोदी जी की गारंटी के साथ वादा किया था। छत्तीसगढ़ की जनता से मिले प्रचंड बहुमत से बनी विष्णु देव साय ने लगातार वादे पूरे करते हुए महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक अभिनव पहल है।आगे कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को दी गई गारंटी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नई सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल की है। महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की पात्र विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये वार्षिक (एक हजार रूपए मासिक) भुगतान किये जाएंगे। प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ करने समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलम्बन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किये जाने का निर्णय लिया गया है। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होना है आप सभी से आग्रह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग को भारी वोटों से विजयी बनाकर डबल इंजन की सरकार बनाने में सहभागी बने।
1500 नवप्रवेशियों का भाजपा में अभिनंदन -पवन साहू
Next Article मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया
Related Posts
Add A Comment