कचरा में आग लगाने से धुंआ फैलने से सांस लेने की समस्या से परेशान हो रही क्षेत्र की जनता
रिसाली (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) नगर निगम रिसाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नेवई उतई रोड के पास यूनिवर्सिटी से लगा हुआ डंप एरिया है जहां पर काफी दिनों से टाउनशिप का कचरा फेंका जा रहा है जिससे आसपास के लोगो को बहुत परेशानी हो रही है गर्मी के दिनों में इस कचरे में आग लगा दी जाती है जिससे इस कचरे के धुएं से पूरा ग्राम धुएंमग्न हो जाता है सांस लेने में काफी परेशानी होती है। बारिश के दिनों में बदबू से रहवासी परेशान रहते है ये कचरा बहुत सारी बीमारियों का घर बनते जा रहा है कई लोगों का सांस संबंधी बीमारी की शिकायत भी आने चालू हो गई है। इससे पहले गांव के युवा संगठन के माध्यम से कलेक्टर के पास ज्ञापन दिए थे उन्होंने आश्वासन दिया था कि इसके लिए कुछ करेंगे किंतु आज भी स्थिति जस की तश बनी हुई है। आज भी नगर निगम की गाड़ियों में भर भर के पूरे टाउनशिप के कचरा को लाकर यहां डंप किया जा रहा है। कई बार आयुक्त को इसके बारे में अवगत कराया जा चुका है किंतु अभी तक इसके संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है ठेकेदारों द्वारा मनमानी किया जा रहा है और कचरे को अभी भी यही फेंका जा रहा है। कल भी इसी कचरे में आग लगा दी गई थी जिसे बीएसपी के फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर आग को रात में 12 बजे तक बुझाया गया है। इसके लिए आम लोगो में काफी आक्रोश है और ये आक्रोश कभी भी उग्र आंदोलन का रूप ले सकती है जिसकी पूर्णतः जिम्मेदारी नगर निगम रिसाली की होगी।