उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
मानस सुधा सत्संग समूह के तत्वाधान में दो दिवसीय “श्री राम कथा सत्संग सह होली मिलन समारोह” दीपशिखा विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि दुर्ग जिला मानस संघ के अध्यक्ष श्री मेहत्तर राम वर्मा थे । सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मानस के प्रमुख वक्ता के रूप में माननीय डॉ रामगोपाल तिवारी “मानस रत्न” बांदा, उत्तर प्रदेश उपस्थित थे ।संत समागम कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रमुख मानस वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए ।वक्ताओं ने कहा कि रामचरितमानस एक ऐसा ग्रंथ है जिसका आचरण करने से काम, क्रोध, लोभ, मोह ,अहंकार दूर हो जाते हैं । प्रत्येक व्यक्ति को इसका अध्ययन करना चाहिए । मुख्य अतिथि एवं प्रमुख प्रवक्ता डॉ रामगोपाल तिवारी ने कहा कि यदि हम जीवन में सुख ,समृद्धि, शांति और भगवत कृपा चाहते हैं तो हमारे जीवन में भक्ति जरूरी है और भक्ति को पाने के लिए पहले भक्त अथवा संत तक पहुंचना आवश्यक है क्योंकि भक्त सद्गुरु के समान होता है । सद्गुरु के बताए हुए रास्ते पर चलने से ही भक्ति को प्राप्त किया जा सकता है । उपस्थित सभी धर्मानुरागी सत्संग प्रेमियों ने भगवत नाम का संकीर्तन करते हुए दो दिन तक लगातार सत्संग लाभ लिए । इस अवसर पर दीपशिखा विद्यालय के सचिव डी एल सिन्हा ,प्राचार्य के आर सिन्हा समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं विद्यार्थी, प्रमुख मानस वक्ताओं में श्री चोवा राम साहू, नीलकंठ ठाकुर, पीलाराम शर्मा ,पंडित गजानन अवस्थी, पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ,संगीता निषाद, डॉ. लोकेश साहू ,चैतराम साहू ,राजेंद्र देशमुख ,मनहरण वर्मा ,रोहित देशमुख, चेतन दुलार देवांगन, राजीव साहू, जे .एल साहू, हेमलाल साहू ,वेदराम साहू, के. के.सिन्हा धनुषराम यादव तथा अंचल के सत्संग प्रेमी उपस्थित थे।