राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
अभी कुछ दिन पहले चौहान प्रणयसिंह किरणसिंह के एम पटेल विद्यामंदिर, इडर में कक्षा-12 विज्ञान स्ट्रीम में पढ़ने वाले छात्र और इडर तालुका के कानपुर गांव के मूल निवासी थे और इडर में एक निजी छात्रावास में पढ़ रहे थे। पढ़ाई में बहुत मेधावी होने के कारण के.आर.फाउंडेशन नामक एन.जी.ओ. संस्थान उनकी पढ़ाई का खर्च उठा रहा था। पिछले शुक्रवार 22- मार्च को उसका एच एस सी. बोर्ड परीक्षा का संस्कृत विषय का अंतिम पेपर था। परीक्षा देने के लिए निकलने से पहले उनका स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और उन्हें इलाज के लिए ईडर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी प्राकृतिक कारणों से दुखद मृत्यु हो गई। एक होनहार प्रतिभा शाली युवा छात्र की असामयिक मृत्यु हो गई। के एम पटेल विद्यामंदिर के प्राचार्य किरणभाई जे.पटेल एवं समस्त विद्यालय परिवार ने दुख व्यक्त करते हुए छात्र के परिवार को सांत्वना देने हेतु विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों से आर्थिक सहायता प्रदान करने को कहा। स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षिका बहनें इस छात्र के घर गये और उसके परिजनों को सांत्वन दिया तथा रूपिए 66,000/- की आर्थिक सहायता प्रदान कर मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।