शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:–सूरजपुर जिले के अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग में सोमवार शाम करीब 4.30 बजे तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना खड़गंवा चौकी क्षेत्र की है।मृतकों की पहचान झारखंड के कैलाशनगर निवासी प्रकाश कुमार (38) और विजय कुमार राजपूत (35) निवासी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों बाइक क्रमांक जेएच 10 सीई 5843 में सवार होकर प्रतापपुर से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे।50 मीटर तक घसीटती चली गई बाइक इसी दौरान धरमपुर हाईस्कूल के पास फॉर्च्यूनर कार ने चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक कार के सामने फंस कर करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई। लोगों ने कार के सामने के हिस्से से बाइक को बाहर निकाला। कार से घसीटने के दौरान छिटककर दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए।घटना की सूचना पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। दोनों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार अंबिकापुर के बड़े ठेकेदार प्रकाश राय की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। हादसे के दौरान कार और बाइक दोनों की रफ्तार तेज थी। कार के बोनट से धुआं उठने लगा था। चौकी प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद कार चलाने वाले की जानकारी मिल सकेगी। कार में ठेकेदार प्रकाश राय का पुत्र भी था।महान 3 माइंस में काम करते थे युवक बताया जा रहा है कि, दोनों युवक महान 3 खदान की ठेका कंपनी चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्क्स में काम करते थे। युवक होली खदान में छुट्टी होने के कारण सोमवार को होली मना रहे थे। वे प्रतापपुर से कुछ खाने-पीने का सामान खरीदकर लौट रहे थे। एक युवक का चचेरा भाई भी खदान में काम करता है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।