शहर में पेय जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर सीएमओ ने बैठक
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शहर में पेय जलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने जल विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने पेयजल की समस्या को तत्काल दूर करने तथा खराब मोटर पम्प को सुधार कराने का निर्देश दिए।श्री रात्रे ने जल विभाग के कर्मचारियों से कहा है कि इस बात का ध्यान रहे की नगर पालिका के पानी टैंकर का निजी उद्देश्य से प्रयोग न हो। बिना रसीद काटे पानी प्रदाय करते पकड़े जाने पर संबंधित कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जल विभाग के उड़नदस्ते को रोजाना सुबह-शाम वार्डों में औचक निरीक्षण करने और टुल्लू पंप के माध्यम से पानी भरने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जल प्रभारी सिताराम तेलक, उप अभियंता दिलीप कश्यप, दुर्गेश कुंजेकार, नौशाद बक्श, बालमुकुंद वर्मा, विश्राम सिन्हा, टेक राम साहू, सुबेलाल,आदि उपस्थित रहे।