पोंडी:- आगमी 25 मार्च को होने वाले होली पर्व के दो दिन पूर्व पोंडी चौकी में आस पास के गांवो के जन प्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिकों का शांति समिति का बैठक लिया गया।जिसमे पोंडी पुलिस ने बैठक ने मौजूद सभी वर्ग के लोगो से अपील किया कि होली के पर्व पर शांति पूर्वक होली का त्यौहार मनाए।जिससे किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति पैदा न हो।इसके साथ ही होलिका दहन के दिन सही समय पर होलिका दहन करने की अपील किया गया और होली पर्व के दिन अध्याधिक आवाज में डीजे न बजाने की समझाइश दिया गया। पोंडी चौकी प्रभारी त्रिलोक प्रधान ने सभी वर्ग से अपील किया कि दोनो वर्ग के लोगो का प्रमुख पर्व चल रहा है।जिससे आपस में विवाद न हो इसके लिए आपसी सौहार्द बनाते हुए होली पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाने की बात कही।इस बैठक में कहा गया कि अगर किसी गांव के आसामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया जायेगा तो तुरंत चौकी में आकार सूचना दे।जिससे आसामजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही किया जा सके।इस शांति समिति की बैठक ने तहसीलदार भी मौजूद रहे।वही जन प्रतिनिधियों मे जयराम साहू,दिल्ली श्रीवास्तव,राजेश साहू,राजू मानिकपुरी, बाठू गोस्वामी,संजय वर्मा,गुड्डू मिस्त्री, मन्ना खान,रवि वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि नंद कुमार,अमित अवस्थी सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
Related Posts
Add A Comment