थाना कटघोरा ज़िला कोरबा,ट्रैक सीजी न्यूज कोरबा
🟥कबाड़ खपाने जा रहे वाहन को पुलिस ने किया जप्त
🟥3 टन कबाड़ क़ीमत 50 हज़ार बरामद
🟥एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में बीते दिन कटघोरा थाना क्षेत्र में कबाड़ का परिवहन कर खपाने जा रहे वाहन को कटघोरा पुलिस घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता पाई है।
पुलिस की घेराबंदी देख मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही कबाड़ परिवहन करते वाहन व लगभग 3 टन कबाड़ जप्त किया है।
ज्ञात हो की कटघोरा थाना क्षेत्र में श्रीराम कन्स्ट्रक्शन द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पुल निर्माण के मैनेज़र सिताराम यादव ने कटघोरा थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई की उनके कार्यस्थल से सेंट्रिंग प्लेट, एंगल व लोहे की सरिया की चोरी हो गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए तथा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर मामले की पतासाजी की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके से छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 12 BC 8293 की जॉच की गई। जांच में पुलिस को वाहन में भारी मात्रा में कबाड़ पाया गया। पुलिस ने वाहन से तनवीर खान उर्फ राज को गिरफ्तार किया वहीं वाहन में मौजूद मुख्य आरोपी सलमान कबाड़ी घेराबंदी देख मौके से फरार हो गया है। जिसकी पतासाजी में पुलिस जुट गई है। जप्त वाहन की कीमत 4 लाख व जप्त कबाड़ की बाज़ार कीमत 50 हज़ार के आसपास बताई जा रही है।