सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
होली से पूर्व अघरिया महिला मंच सरायपाली के द्वारा अघरिया हॉस्टल में होली मिलन समारोह, उत्साह एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्ट देव श्री कृष्ण के पूजन अर्चन कर तथा गुलाल चढ़ा कर किया गया, तत्पश्चात सभी महिलाओं द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई । इसके पश्चात सभी महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर गेम रखा गया। जिसमे राधा पटेल प्रथम स्थान और विमला नायक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात् होली के विभिन्न गानों पर मनिषा चौधरी, राधा पटेल, दमयंती नायक और जयमिनी पटेल, विमला नायक, लक्ष्मी नायक, प्रेमलता नायक, मंजू चौधरी, माधुरी पटेल, जनक कुमारी पटेल द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती गैसमोती पटेल कार्यक्रम की मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही तथा होली मिलन समारोह में शामिल समस्त महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रंगो के त्यौहार होली में होली मिलन समारोह का आयोजन करना तथा सामाजिक महिलाओं का एक साथ इकट्ठे होकर होली मनाना यह सामाजिक एकता का प्रतीक है।अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सुनीता त्रिलोचन पटेल ने भी सभी महिलाओं को सम्बोधित किया तथा सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कमला पटेल, विमला पटेल, सरोज चौधरी, सुनीता पटेल ,देवकुमारी पटेल ,सुषमा पटेल , अनुपमा पटेल, लोचन पटेल ,राधा नायक, रेखा पटेल उपस्थित रही।उक्त कार्यक्रम में अघरिया हॉस्टल अधीक्षिका दिपिका पटेल का विशेष सहयोग रहा तथा कार्यक्रम का संचालन सुलोचना नायक द्वारा किया गया।