खाली सीसी स्टीकर नकली होलोग्राम सहित कुल 208 लीटर शराब जब्त
ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
मुंगेली – पुलिस अधीक्षक महोदय गिरिजा शंकर जायसवाल (भा पु से) के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को विशेष मीटिंग लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन में अवैध शराब युवा सट्टा खाई वालों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एवं अनुभागीय अधिकारी नवनीत पाटिल के निर्देशन में आज गुरुवार के दिन मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम घुठेली के तालाब के समीप पूर्व में शराब भट्टी में काम करने वाला जाकिर खान घुठेलि गांव के नारायण राजपूत के सहयोग से अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर शासकीय दुकान में मिलने वाली देशी प्लेन मदिरा जैसी मदिरा बनाकर अन्यत्र बिक्री करता है की सूचना तस्दीक व कार्रवाई हेतु थाना से हमराह स्टाफ को लेकर सूचना स्थल पर जाकर दबिश दिया गया जिसमें गवाहों के समक्ष आरोपी (1) नारायण राजपूत पिता कमलेश उम्र 27 वर्ष निवासी घुठेली थाना पथरिया (2)जाकिर खान पिता कादर खान उम्र 48 वर्ष निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश (3) सुरेंद्र कुमार सिंह पिता रतन उम्र 24 वर्ष निवासी हमीरपुर उत्तर प्रदेश (4)महेंद्र वर्मा पिता उमेश वर्मा उम्र 20 वर्ष बनवारी उत्तर प्रदेश (5) राजेंद्र खंडकर पिता लल्लू खंडकर उम्र 19 वर्ष निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश को अवैध रूप से देसी प्लेन मदिरा बनाते हुए हिरासत में लिए जिनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क ,34 (2 ) ,36, 50, 59 (क) ट्रेडमार्क एक्ट 103, 104 एवं 420 465 468 भा द वि के तहत कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिए जाकर विवेचना की जा रही है प्रकरण में जप्तसुदा सामग्री (1.)केमिकल युक्त स्पिरिट सफेद रंग का प्लास्टिक खाली डब्बा ( 2). देसी मदिरा का होलोग्राम (3. ) देसी मदिरा का स्टीकर (4). मदिरा 180 एम एल क्षमता वाली सीसी का ढक्कन 50 नग (5.) खाली सीसी 180 एम एल क्षमता वाली ( 6.) महिंड्रा जाइलो वाहन क्रमांक यूपी93 AB 6575 कीमती चार लाख रुपए (7.)24 पेटी देसी प्लेन मदिरा प्रत्येक पेटी में 48 48 सीसी 180 एम एल क्षमता वाली जुमला 208 बल्क लीटर देसी प्लेन मदिरा कीमती 92160 रुपए (8) . एल्को मीटर यंत्र (9). एक मशीन ढक्कन को सील बंद करने वाला (10). खाली कार्टून 5 नग सहित आरोपियों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया*पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने मामले को लिया गंभीरता*…….मुंगेली पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर जायसवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की 24 पेटी देसी शराब के साथ खाली सीसी ढक्कन नकली होलोग्राम स्टीकर पाया गया है अभी फिलहाल पूछताछ जारी है