दैनिक ट्रैक सीजी,
कवर्धा।शासकीय हाई स्कूल बैरख में बुधवार को विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस को गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है । इसके अलावा ये शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु भी मनाया जाता है। व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा कि दुनियाभर में हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। ताकि इन सामाजिक चहकती पक्षियों को बचाने के लिए लोगों और देशों में जागरूकता बढ़ाई जा सके, जो विलुप्त होने कगार पर है।गौरैया दिल्ली की राजकीय पक्षी है।इसकी संरक्षण की अति आवश्यकता है ताकि इसको बचाया जा सके।इस अवसर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने जागरूकता हेतु शपथ लिया । कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, ,सुनउ मसराम सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।