ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – अग्निवीर भर्ती भारत सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए बहाली हेतु लाई गई एक महत्वाकांक्षी योजना हैं।अग्निवीर भर्ती के लिए अनिवार्य योग्यता अभ्यर्थी की उम्र 17.5 से 21 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही शैक्षणिक योग्यता पदानुसार 8 वीं, 10 वीं, संबंधित विषयों में 12 वीं उत्तीर्ण हो।ग्राम पंचायत बेलखुरी के युवा शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत द्वारा अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो युवा अग्निवीर भर्ती की योग्यता रखता हो, वह जल्दी ही अप्लाई कर ले क्योंकि 22 मार्च को ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि हैं।युवा ने बताया कि चार पांच अभ्यर्थीयो का अग्निवीर भर्ती के लिए अप्लाई करा चुके है। उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा है कि युवा अग्निवीर बनने की मौका मिल रहा हैं उन्हें जाया नहीं होने दे और सेना का हिस्सा बनकर देश की सेवा करें।निश्चित रूप से यह योजना देश की सुरक्षा के लिए कारगर कदम साबित होगी।युवा अग्निवीर बनने के बाद गांव व शहर के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेंगे।बतादे कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी,इनमे पास सभी अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद,दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट और डैक्यूमेंट वैरिफिकेशन से गुजरना पड़ेगा। जो अभ्यर्थी लिखित और फिजिकल में अच्छे अंक और मेडिकल टेस्ट में फिट रहेगा,उनकी आधार पर अंतिम में चयन सूची जारी करेगी।