अनूपपुर 20 मार्च 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता के दौरान यात्री एवं मालयान वाहनों के जांच अभियान के तहत 20 मार्च को जिला परिवहन अधिकारी, अनूपपुर द्वारा वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की गई। जांच के दौरान वाहनों के पदनाम प्लेट परमिट फिटनेस बीमा पीयूसी अग्निशमन यंत्र ड्राइवर लाइसेंस मेडिकल किट एचएसआरपी नंबर प्लेट आदि की जांच की गई। कार्यवाही के दौरान 60 वाहनों की जांच की गई उनमें से 20 वाहनों से शमन शुल्क 1100 रुपये/- वसूल किया गया। वाहन चालकों को वैध दस्तावेज होने पर ही वाहन संचालित करने के निर्देश दिए गए। आरटीओ ने बताया कि नियम विरूद्ध संचालित वाहनों के विरूद्ध जांच की यह कार्यवाही निरन्तर संचालित की जाएगी तथा दोषी के विरूद्ध आवष्यक कार्यवाही नियमानुसार संस्थित की जाएगी।
वाहन जांच के दौरान 20 वाहनों से वसूला गया 1100 रुपये का शमन शुल्क
Related Posts
Add A Comment