नवकार भवन दुर्ग में पालकों के शिविर का समापन *दुर्ग *
(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख/नवीन संचेती)
जैन संत ऋषभ सागर जी महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में बच्चों के पालकों का पांच दिवसीय शिविर का समापन ऋषभ नगर दुर्ग स्थित नवकार भवन में संपन्न हुआ पालकों के इस पांच दिवसीय शिविर में लगभग 500 से अधिक माता पिता ने हिस्सा लिया शिविर ठीक 9:00 बजे प्रारंभ होकर 10:00 बजे तक समाप्त हो जाता था जब पालकों से इस शिविर के संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन देश के विभिन्न शहरों में आयोजित होना चाहिए जिससे धर्म के प्रति समाज के प्रति देश के प्रति और स्वधर्मी लोगों के प्रति हम आत्मविश्वास के साथ देश को समाज को राष्ट्र को हमेशा नित नहीं ऊंचाइयों की ओर पहुंचा सकते हैं इस आयोजन के लिए जैन समाज के सभी सदस्यों ने गुरुदेव ऋषभ सागर जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कीधर्म सभा में एक महिला ने खड़े होकर गुरुदेव से आग्रह किया जिस नशीली वस्तुओं का हमें उपयोग नहीं करना है और ना ही किसी को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित करना है तो धर्म सभा में ही इसकी शपथ क्यों ना दिलाई जाए आयोजित धर्म सभा में संत ऋषभ सागर जी ने उपस्थित जन समुदाय से इस संदर्भ में आग्रह किया तो तो धर्म सभा में उपस्थित लोगों ने इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए इसके उपयोग न करने की शपथ ली
शिविर के अंतिम दिवस जैन समाज के लोगों ने शपथ पत्र भरा====================
मैं और मेरा परिवार भारतीय आचरण से जन्म दिवस एवं विवाह वर्षगांठ के मनाएंगे जिसमें प्रभु भक्ति गुरु भक्ति एवं जीव दया के कार्यों का समावेश होगा
स्वधर्मिक भक्ति हेतु प्रतिदिन अपने परिवार की ओर से कम से कम 10 रुपये निकलना होगाभोजन करते वक्त टीवी एवं मोबाइल से दूर रहना है भोजन करते वक्त सिर्फ भोजन ही करना हैपरिवार के प्रत्येक बड़े सदस्यों को प्रतिदिन नियमित रूप से प्रणाम करना हैपशु की आकृति की चीज एवं नॉनवेज नाम वाले किसी भी वस्तु का सेवन नहीं करना है
जैसे वेज बिरियानी वेज कबाब इत्यादि मर्यादा के अनुरूप वस्त्र पहनेंगे सप्ताह में एक दिन हम सभी गुरु भक्ति प्रभु भक्ति देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत गीत सुनेंगे और सुनाऐगे किसी स्वधर्मिक भाई को नशीली वस्तु सेवन नहीं कराएंगे परिवार में दुखी सदस्यों को एकांत में नहीं छोड़ेंगे
सुविधा एवं संसाधन का उपयोग उसकी उपयोगिता समझते हुए करेंगे शिविर में सहयोग देने वाले युवा साथियों का अभिनंदन===================
आज आयोजित सभा में कम समय में शिविर के व्यवस्थित संयोजन एवं संचालन के लिए जैन समाज के युवा साथियों का अभिनंदन किया गया पूरी टीम के ओर से श्री का धर्म सभा में तिलक लगाकर ऋषभ कोटडिया का सम्मान किया गयापांच दिवसीय इस शिविर का की सभा का संचालन मूर्ति पूजक संघ के अध्यक्ष महेंद्र दुग्गड ने किया