महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
16 मार्च को जिला भाजपा कार्यालय महासमुन्द में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओ की आवश्यक बैठक सांसद चुन्नीलाल साहू,महासमुन्द विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल, पूर्वराज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ,पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा,जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय शर्मा,विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित मंचस्थ अतिथियों की उपस्थिति में भारतमाता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र में माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुई | महासमुन्द विधानसभा स्तरीय इस बैठक में मार्गदर्शन के लिए उपस्थित सांसद चुन्नीलाल साहू ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते कहा की भाजपा के ऊर्जावान कार्यकताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी पर अगाध विश्वास रखने वाली जनता जनार्दन के जनसमर्थंन से हमने प्रदेश की घोटालेबाज भुपेश सरकार को सत्ता से बेदखल कर सुशासन के लिए भाजपा की सरकार बनाने में सफलता हासिल किया है | चुन्नीलाल ने कहा कि आज हम फिर से लोकसभा के चुनावी समर में है और पिछले 10 सालों में विकसित भारत राष्ट्र निर्माण के अग्रदूत प्रधानमंत्री मोदी जी को 3 री बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का सौभाग्य हम सबको मिलने जा रहा है | विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में दो कार्यकाल में भय,भ्रष्ट्राचार मुक्त,शसक्त विकसित भारत ने निर्माण में अपना ऐतहासिक योगदान दिया है | सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ विकास और जनकल्याण के लिए समर्पित भाजपा की सरकार ने अंत्योदय का स्वप्न साकार किया है | वर्तमान में भाजपा की केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार ने बहुत अल्प समय मे ही अपने प्रमुख वायदों को पूरा करके सिद्ध किया है कि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है | लोकसभा संयोजक शंकर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने छग विधानसभा के चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने पर अपनी गारंटी पर गांव,गरीब,मजदूर,किसानों के उन्नति,प्रगति और समृद्धशाली जीवन की कामना करते हुए जो वायदे किये थे वो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनते ही 3 महीने में ही प्राथमिकता से पूरा होते हमने देखा है | पिछले चुनावों में बूथ मैनेजमेंट के कारण हमने सफलता हासिल किया है | शंकर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की प्रत्यासी रूपकुंमारी जी प्रतीक है मोदी जी की और सभी मतदाताओं कार्यकर्ताओं का एकाएक वोट प्रत्यक्ष रूप से हम सीधे प्रधानमन्त्री मोदी जी को देने जा रहे है | अबकी बार लोकसभा में 400 पार का लक्ष्य हम सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओ के परिश्रम से अवश्य हासिल करेंगे | पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनता के साथ मिलकर पीछले 5 सालों में भुपेश सरकार की नाकामियों और वादाखिलाफी के विरोध में अपना संघर्ष किया है और उस संघर्ष ने ही भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभांया है | पूनम ने आगे कहा कि हम सभी को फिर से केंद्र में माँ भारती के सच्चे सपूत और देश के गौरव मोदी जी को राष्ट्र की सेवा का अवसर देने जनता के समक्ष भाजपा की सरकार की योजनाओ को लेकर जाना है और फिर से हर बूथ पर 370 से अधिक वोट की बढ़त के साथ भाजपा की स्थानीय महिला प्रत्यासी श्रीमती रूपकुंमारी चौधरी जी को ऐतहासिक विजय दिलाना है | पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश देते हुए कहा कि पूरे देश की जनता का जनसमर्थन और कार्यकर्ताओं का उत्साह और परिश्रम बता रहा है कि हम इस बार अबकी बार 400 पार का लक्ष्य अवश्य हासिल करेंगे | पिछले विधानसभा चुनावों के समय बूथवार प्राप्त मतों की संख्या को हमने दोगुना बढ़ाने के लिए बूथ की व्यवस्था को और शसक्त करने की आवश्यकता है | हर बूथ पर विजय के संकल्प के साथ हम इस विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी को ऐतहासिक बढ़त दिलाने में जुट जाएं | भाजपा कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में 2 बार लगातार लोकसभा सीटों में बढ़त भाजपा के पक्ष में दिलाई है,और मोदी जी पर जनता का विश्वास और जनमत, 400 सीटो पर विजय के लक्ष्य को अवश्य ही हासिल करने में अपनी सार्थक भूमिका निभाएगा | महासमुन्द विधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल विश्वकर्मा कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की आजाद भारत मे केंद्र में लगभग 70 साल तक राज करने वाली कॉंग्रेस पार्टी के शासनकाल में एक ही परिवार के राजनैतिक वर्चस्व और परिवारवाद हावी रहा है जिन्होंने भारत देश को भ्रस्ट्राचार और घोटालो की गर्त में धकेला था आज सभी देख रहे है कि उनके पास लोकसभा चुनावों के लिए स्थानीय नेताओ के भी लाले पड़ गए है | पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रध्देय अटल बिहारी जी और मोदी जी की सरकार ने देश मे सुशासन वाली सरकार की आधारशिला रखी है | हम सबको देश प्रदेश के विकास में अपना योगदान देते हुए भाजपा की केंद्र में 3 री बार सरकार बनाने में एकजुटता से राष्ट्रहित में समर्पित मोदी जी के विरोधी मानसिकता और देश की एकता को खंडित करने वाले राजनैतिक दलों से इस धर्मयुद्ध को पुर्णाहुति देने तक अपना संघर्ष जारी रखना है | विधानसभा संयोजक चंद्रहास चंद्राकर ने मोदी जी के कार्यकाल में प्रारंभ जनहित की योजनाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि हम सभी के धर्म,संस्कृति,स्वाभिमान के प्रतीक भगवान श्रीरामचन्द्र जी को अयोध्या के भव्य मंदिर में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले मोदी जी को धन्यवाद आभार देते हुए हम तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे | चंद्रहास चंद्राकर ने आगामी 23 मार्च को मिनि स्टेडियम में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की विस्तार से जानकारी देते मण्डलवार उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील किया | बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर एवम आभार शहर मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंघ पाली ने किया |महासमुंद विधानसभा स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश सदस्य इंद्रजीत सिंह गोल्डी,सह संयोजक संदीप दीवान,भाजपा पदाधिकारी पवन वर्मा,प्रलय थिटे,मोती साहू,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधा साहू,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष मीना वर्मा,पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल,मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर, पप्पू पटेल,धरम पटेल,ललिता अग्रवाल स्थानीय मण्डल महामंत्री प्रकाश शर्मा,एम आर विश्वनाथन ,सन्तोष चंद्राकर, शशिकांत साहू,गोलू चंद्राकर, कमल कौशिक,लक्ष्मीकांत तिवारी,नामदेव साहू,देवीचन्द राठी ,महेन्द्र जैन,मनीष शर्मा,गणेश नायक,लाल विजय,मुन्ना साहू,सुजाता विश्वनाथन,कौशल्या बंसल,पार्वती साहू,मुन्ना साहू,गोपाल वर्मा,रोमी गुरुदत्ता, हिमांशु चंद्राकर,देवेंद्र चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, विष्णु चंद्राकर,राहुल चंद्राकर,राकेश श्रीवास्तव,उत्तरा प्रहरे,लक्ष्मी साहू,सुरेखा कंवर,शुभ्रा शर्मा,सुखीराम ,अरविंद प्रहरे,बंटी शर्मा,हुलसी चंद्राकर,मधु, प्रीति सोनी,हेमलाल,हनीश बग्गा ,नईम खान,फगवा पटेल,सुनीता साहू,सहित महासमुन्द विधानसभा भाजपा के प्रदेश, जिला ,मण्डल,मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ,विधानसभा समन्वय समिति के सदस्य ,शक्तिकेन्द्र प्रभारी, संयोजक,सहसंयोजक सहित सभी अपेक्षित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे |