पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
28 जनवरी 2024 को आयोजित आल इंडिया सैनिक स्कूल चयन परीक्षा AISSEE2024 में शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव विकास खण्ड पिथौरा के 14 बच्चों ने सैनिक स्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें से कु. शिखा ठाकुर, ओजस प्रधान, गुलाब नायक, कु. तनुजा भोई, वेदान्त बसन्त, शुभम नागवंशी, टिकेश डड़सेना, तिशांक पटेल, हिमांशु कुमर्रा, कु. मनीता डड़सेना, सूर्यप्रताप लोहा सहित कुल 11 बच्चों ने क्वालीफाई किया है। विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान पूर्व में शासकीय प्राथमिक शाला भैरोपुर में पदस्थ थे व विगत दस वर्षों से नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल चयन परीक्षा की तैयारी करा रहे हैं, इनके कुशल मार्गदर्शन में बहुत अधिक संख्या में बच्चे चयनित होते रहे हैं। इस वर्ष इन्होंने प्राथमिक शाला मोहगांव में तैयारी प्रारम्भ की है, जिससे 11 बच्चों ने क्वालीफाई किया है। बच्चों की सफलता पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पिथौरा श्री के के ठाकुर, बी आर सी सी श्री गौतम प्रसाद कन्हेर, विद्यालय के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान, श्रीमती कविता बढ़ाई, गौरीशंकर पण्डा सहायक शिक्षक, जे कुमार हाई स्कूल प्राचार्य, आर एल प्रधान मिडिल स्कूल प्रधान पाठक, अंजय कश्यप संकुल समन्वयक, एस आर बंजारे, हेमन्त कुमार कर, नवीन कुमार बुडेक, ए के बरिहा, बी आर भोई, ईश्वरी पटेल सहित समस्त शिक्षक, विजय बारीक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, श्रीमती चन्द्रमा टिकेलाल भोई सरपंच, रोहित प्रधान, प्रणव प्रधान, बलदेव बारीक, टिकमलाल प्रधान सहित पालकों व ग्रामीणों ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।