महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
महासमुन्द विधानसभा के ग्राम झालखम्हरिया शक्ति केंद में भाजपा की लोकसभा प्रत्यासी श्रीमती रूपकुंमारी चौधरी का भाजपा के नेताओ के साथ चुनावी जनसम्पर्क और जनसभा सम्पन्न हुआ | महासमुन्द ग्रामीण मण्डल के ग्राम झालखम्हरिया पहुंचने पर लोकसभा की प्रत्यासी रूपकुंमारी चौधरी ,पूर्वराज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर ,विधानसभा सह संयोजक संदीप दीवान,शहर मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंघ पाली का ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य आतिशबाजी पुष्प मालाओं से उत्साहपूर्वक स्वागत अभिनन्दन किया । झालखम्हरिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए लोकसभा की भाजपा प्रत्यासी रूपकुंमारी चौधरी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 वर्षो के बेदाग कार्यकाल में हम सभी ने विकसित,शसक्त,समृद्धशाली भारत का सपना साकार होते देखा है । भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है ये हमने 3 महीने पहले के विधानसभा चुनावों में देखा है जब मोदी जी छत्तीसगढ़ आये और यहा पर केंद्र सरकार की तरफ से अपनी गारंटी देते हुए गांव,गरीब ,मजदूर ,किसान,युवा,महिला सहित सभी वर्ग के विकास के योजनाओ की घोषणा करके छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया था । रूपकुंमारी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास व्यक्त करते हुए भुपेश बघेल की भ्रष्ट्रचारी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया | प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में बनी भाजपा की सरकार ने महज 100 दिनों के भीतर ऐतहासिक निर्णय लेते हुए धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपये किया ,पिछले 2 साल का बोनस वितरण,18 लाख नये प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति और किसानों को कृषक उन्नति योजना में अंतर राशि का भुगतान करने के साथ महिला माता बहनों को आत्मनिर्भर बनाने उनके खुशहाल जीवन के लिए ऐतहासिक निर्णय लेते हुए मातृवंदन योजना के माध्यम से प्रतिमाह 1000 रुपये सम्मान निधि प्रदान करके सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ किया है ।रूपकुंमारी चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने महिला शसक्तीकरण के लिए सर्वाधिक योजना बनाकर कार्य किया है ।आज लोकसभा की उम्मीदवार के रूप में आप सभी के समक्ष मैं उपस्थित हु यह मोदी जी की महिलाओं के राजनैतिक भागीदारी को सुनिश्चित करने की दुरगामी सोच के कारण सम्भव हुआ है | प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण ही आज हमने अपने धर्म ,संस्कृति और अस्मिता के प्रतीक भगवान श्रीराम जी को अयोध्या में भव्य नवनिर्मित मन्दिर में स्थापित होते देखा है। रूपकुंमारी चौधरी ने उपस्थित जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि भय,भ्रष्ट्राचार मुक्त शसक्त भारत का निर्माण मोदी जी के नेतृत्व में ही होगा ये पूरी देश की जनता का विश्वास है आप सभी मोदी जी को 3 री बार देश का प्रधानमंत्री में अपना जनसमर्थन अवश्य प्रदान करे । पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर ने अपने उदबोधन में कहा कि भाजपा प्रत्यासी रूपकुंमारी की चुनावी सभा की शुरुआत इस गांव से आज हुई है । प्रदेश की नवगठित भाजपा की सरकार ने प्राथमिकता से चुनावो पूर्व किये गए सभी प्रमुख वायदों को पूरा किया है और अभी पुरे 5 साल तक सतत रूप से विकास कार्यो में भाजपा की सरकार कोई कमी नही करेगी । केंद्र और राज्य में डबल इंजन की भाजपा की सरकार होने से अन्नदाता किसानों की उन्नति प्रगति का मार्ग खुला है और किसानों को अपनी उपज का सम्मानजनक मूल्य,बोनस के साथ साथ मिला है | प्रधानमंत्री मोदी जी ने भगवान रामलला दर्शन की पूरे 5 साल की योजना बनाई है जिसमे सर्वसुविधा के साथ हम अयोध्या में भगवान रामचन्द्र जी के दर्शन का पुण्य लाभ कमा सकते है | भाजपा प्रत्यासी को भारी बहुमत से जीताने का आह्वान करते हुए पूर्वराज्यमंत्री पूनम ने कहा कि रूपकुंमारी जी इसी लोकसभा की स्थानीय प्रत्यासी है और विपक्षी दल बाहरी प्रत्याशी को थोपकर जनता की मुश्किल और परेशानियों को और बढ़ाने पर आमादा है | रोटी ,कपड़ा और मकान हम सभी की मूलभूत आवश्यकता है और भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकार प्राथमिकता से जनकल्याण के लिए मूलभूत सेवा सुविधा पूरी करने के लिए संकल्पित है | इस चुनावी सभा मे रामलला दर्शन कर वापस आयी ग्रामीण महिला कामबाई यादव,रेवती बाई धीवर ने बताया कि जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर के सहयोग और साथ से उनका भगवान श्रीराम जी का दर्शनलाभ सम्भव हो पाया है ,दोनो महिलाओ ने भावविभोर होते हुए बताया कि मोदी जी सरकार की योजना के चलते ही पूरी यात्रा में सुबह के नाश्ता से लेकर रात के खाने की पूरी व्यवस्था और अयोध्या नगरी दर्शन के साथ रहने की सम्पूर्ण सुविधा लिये सम्पूर्ण सुविधा पूरी तरह सराहनीय है । भगवान रामजी की दर्शन को अविष्मरणीय पल बताते हुए उन्होंने प्रत्यासी रूपकुंमारी जी को प्रधानमंत्री मोदी जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित संदेश पहुंचाने का निवेदन किया | इस जनसभा को भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर, राजेन्द्र साहू ने भी सम्बोधित करते हुए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कार्यो का योजनावार उल्लेख किया | इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा पदाधिकारी प्रेम चंद्राकर, राकेश चंद्राकर ,राहुल चंद्राकर, सन्दीप घोष,राजू यादव,सरपंच यशवंत साहू,लक्ष्मीकांत तिवारी,अमन वर्मा,गोपाल वर्मा,नन्दू जलक्षत्री, रविन्द्र जैन,रमेश शर्मा,हरेंद्र साहू,श्रीकांत,किशहन साहू,सन्तोष साहू,डोमन साहू,सखाराम साहू,रतिराम ,पूनम साहू,संतोषी ध्रुव,पूर्णिमा,वामन राव,हृदय राम,रोशन यादव,लता देवांगन,रमाबाई ,सोहन साहू,ठाकुर राम,बहादुर,मिथलेश,सहित बड़ी संख्या में भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित थे