तुलसी चौरा के सभी कलाकारों का एक मंच के माध्यम से सम्मान किया गया ।इस अवसर पर तुलसी चौरा के संचालक जी पी रजक की पुत्री रजनी रजक ने कहा की हम सब के गुरु मार्ग दर्शक मेरे पापा श्री जी पी रजक द्वारा निर्मित लोक कला मंच तुलसी चौरा की महिला कला कारों का सम्मान आज बी एस पी आफिसर एसोसिएशन एवम चतुर्भुज फाउंडेशन के द्वारा किया गया इस स्नेह के लिए मैं मेरी पूरी टीम को बधाई देती हूं । उन्होंने कहा की मन गौरवान्वित है की यह सम्मान तुलसी चौरा की संरक्षिका आदरणीया माँ श्रीमति विमला रजक के साथ ग्रहण करने का अवसर हम सभी को मिला है । ज्ञात हो की यह पहला अवसर था जब माँ और बेटियों के साथ साथ मंच तुलसी चौरा के चार पीढी के कलाकारो का एक साथ सम्मान किया गया। अंत में उन्होंने सभी कलाकारों के साथ साथ चतुर्भुज फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव एवम बीएसपी ओए के अध्यक्ष नरेन्द्र बन्छोर का आभार व्यक्त किया ।तुलसी चौरा के सम्मान पाने वाले कलाकारों में संरक्षिका विमला रजक , रजनी रजक ,संगीत रजक, आरती बारले , गीतिका, शोभा दिवेदी, सोनिया शर्मा, सीता सिन्हा, मनिशा साहू ,रौशनी निर्मलकर, शामिल थी।
छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच तुलसी चौरा के चार पीढ़ी के कलाकारो का एक ही मंच पर संस्था की संरक्षिका विमला रजक की उपस्थिति में सम्मान किया गया। *भिलाई *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Previous Articleमुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 160 जोड़े बंधे विवाह बंधन में
Related Posts
Add A Comment