बीजापुर 13 मार्च 2024/विगत 4 वर्षों बाद होने वाले राज्य खेल अलंकरण समारोह जो कि रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 14 मार्च सुबह 11:00 बजे से संपन्न होंगे जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री के द्वारा अलंकरण समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को विभिन्न अलंकरणों से नवाजा जाएगा जिसमें जिले बीजापुर से बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में संचालित सॉफ्टबॉल खेल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय 11 खिलाड़ी को मुख्यमंत्री जी के हाथो द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी सुरेश हेमला राकेश महोबिया जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया था उन्हें खेल गौरव अलंकरण वही रेणुका तेलम रिबिका वाचम कविता हेमला ज्योति हमला और अनीता कुड़ियम ने सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था उन्हें खेल अंकुर अलंकरण से तथा सीनियर नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी सुनीता हेमला कविता हेमला आशा हेमला और ज्योति हेमला को खेल शिखर अलंकरण से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। ये अलंकरण समाहरोह सत्र 2019-20 एवं 2020-21 का है बाकी सत्रों के भी बचे हुए समारोह जल्द से जल्द कराए जाएंगे जिसमे उत्कृष्ट खिलाडि़यों की भी घोषणा की जाएगी। अकादमी के अंतराष्ट्रीय कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार ने बताया के वह भी सॉफ्टबॉल खेल पंकज विक्रम अवॉर्डी उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड एवं मुख्यमंत्री ट्रॉफी से समानित हो चुके है और खेल कोटे से ही उन्हें 2015 में श्रम निरीक्षक के पद पर बीजापुर में पदस्थ किया गया आने वाले सालों में बीजापुर के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भी उत्कृष्ट खिलाड़ी अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। जिले की इस उपलब्धि के लिए जिलाधीश श्री अनुराग पाण्डेय सीईओ श्री हेमंत नरेश नंदनवार खेल प्रभारी श्री दिलीप उइके ने सभी खिलाड़ियों बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Related Posts
Add A Comment