दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका जरही भटगांव
: ॐ सांई रक्तदाता समिति के तत्वाधान में ॐ सांई रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी की धर्मपत्नी मीना सूर्यवंशी के जन्मदिवस रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री बीजू दासन नगर पंचायत अध्यक्ष जरही, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मल्लिका मुखर्जी प्राचार्या डी ए वी पब्लिक स्कूल, डाक्टर कमलेश सोनी चिकित्सा अधिकारी जरही, श्री अश्वनी पाण्डेय उप निरीक्षक थाना भटगांव, श्री ठाकुर प्रसाद राजवाडे जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत अमर शहीद भगतसिंह जी एवं स्वर्गीय गोपाल कुमार के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। हालांकि तत्पश्चात मीना सूर्यवंशी एवं परिवार के द्वारा केक काटकर प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोल्लिका मुखर्जी ने अपने उदबोधन में कहा कि रक्तदान से बडा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से कभी भी कोई दिक्कत नहीं होती है। हमेशा रक्तदान करना चाहिए । डाक्टर कमलेश सोनी ने अपने उद्बोधन मे समिति हर हमेशा जरुरतमंद लोगो को रक्त उपलब्ध कराते आ रही है। सच्ची में यही असली सेवा है। समिति के द्वारा हमेशा इस तरह का आयोजन किया जाता रहा है और जरूरतमंद लोगोबतक रक्त पहुँचाया जा रहा है। जो अति सराहनीय है। ठाकुर प्रसाद राजवाडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम इस समिति के साथ हमेशा से जुडे हुए हैं हम लोगो के द्वारा हमेशा रक्तदान करते आ रहे हैं। आगे भी हमेशा रक्तदान करते रहेंगे। और लोगो की सेवा करते रहेंगे। उदबोधन के तत्पशचात उद्घाटन की कडी में सर्वप्रथम मीना सूर्यवंशी के पति एवं ॐ सांई रक्तदाता समिति के अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी के द्वारा रक्तदान किया अध्यक्ष भूषण प्रसाद सूर्यवंशी ने कहा कि लोगो को किसी अपने का जन्मदिन हो या कोई ऐसा दिन हो जिसे याद किया जाता है। उस दिवस पर रक्तदान जैसा छोटा सा कार्यक्रम रखा जाये तो देश में कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी और नहीं किसी मरीज की जान रक्त की कमी से जायेगी।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य भूषण प्रसाद सूर्यवंशी, ठाकुर प्रसाद राजवाडे, संजय कुमार, कैलाश खाण्डेराव, रविकर्ण प्रसाद अकेला, रवि महंत, सुरेश कुमार सोगा, जावेद अंसारी, चंद्रिका प्रसाद प्रधान, रमन सिंह, रामचरण सूर्यवंशी, संजीव कुमार, हमेन्द्र कुमार साहू, नीलाम्बर प्रसाद, सुजान डे, मीना सूर्यवंशी, क्रांति बाई, विजय लक्ष्मी प्रधान ने कार्यक्रम को सफल बनाया जिसमें 15 युनिट रक्तदान हुआ।