उदयपुर। छत्तीसगढ़ के महत्वाकांक्षी “श्री राम लाल दर्शन योजना” के तहत सरगुजा संभाग से 1346 राम भक्त भांचा राम के ननिहाल से अवधपुरी अयोध्या पहुँच श्री राम लला जी का दर्शन कर वापस हुए सरगुजा दर्शनार्थियों के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन अंबिकापुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा फूल माला पहनाकर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। विगत 6 मार्च को सरगुजा संभाग से छत्तीसगढ़ शासन यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से संभाग के श्रद्धालुगण श्री राम लला जी के जन्म भूमि अयोध्या दर्शन करने गए जहां पर छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए मोदी सरकार के द्वारा चित्रकूट अतिथि गृह बनाया गया है वहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन आवास का उत्तम व्यवस्था किया गया है साथ ही इलेक्ट्रिक बस के माध्यम से श्री रामलला दर्शन के लिए श्री राम मंदिर, हनुमानगढ़, कनक भवन एवं सरयू स्नान करने के लिए निशुल्क बस सेवा का सुविधा प्रदान किया गया है अयोध्या दर्शन के लिए संभाग के उदयपुर ब्लॉक से भी राम भक्त शामिल हुये 9 मार्च शाम 4:30 बजे आस्था स्पेशल ट्रेन से सरगुजा के वापस हुए भगवान श्री राम जी के दर्शन पश्चात संभाग के श्रद्धालुजन छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं मोदी सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किये हैं। उदयपुर से कन्हाई राम बंजारा, लखनलाल यादव, प्रमोद तिवारी, जयनंदन दास, आमोद तिवारी,पारसनाथ यादव, दुलेश्वर प्रजापति, अभय प्रताप सिंह, गिरजा सिंह, अभिषेक दास, रविशंकर सिंह, गंगा राम, देवेंद्र पांडेय, ऑल इंडिया राय, महेंद्र गुप्ता राम भक्त शामिल हुए।
अवधपुरी धाम से श्रीराम लला दर्शन कर वापस हुए सरगुजा के राम भक्त।
Related Posts
Add A Comment