गौरव चंद्राकर महासमुंद
पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले मे अवैध शराब के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुन्द के मार्गदर्शन मे थाना सिटी कोतवाली के द्वारा दिनांक 07.03.2024 को मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो क्र0 CG 06 GK 2784 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये घोडारी से बेलसोण्डा की ओर आ रहा है ,कि सूचना तस्दीक पर स्टॉफ एवं गवाहन के घोडारी से बिरकोनी जाने की मार्ग ग्राम घोडारी में पकडे जिसे पूछताछ कर चेक करने पर अपने पास अवैध शराब रखना बताया जिसके कब्जे से 36 पौवा देशी प्लेन शराब जप्त किया गया। अवैध शराब रखने के संबंध में कोई भी वैध कागजात प्रस्तूत नही करने से आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित् करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। *नाम आरोपी* – कोमल कन्नौजे पिता राजेन्द्र कन्नौजे उम्र 34 साल साकिन बेलसोण्डा थाना व जिला महासमुन्द का रहने वाला बताया है। *जप्त मशरूका* – एक सफेद रंग के प्लास्टिक थैला के अंदर 36 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक शिशी में 180-180 ML भरी हुई जुमला 6480 ML कीमती 2880 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो क्रमांक CG 06 GK 2784 कीमती करीबन 20000 रूपये कुल जुमला किमती 22880 रूपये।