राजस्व विभाग के कर्मचारियों को किसानों द्वारा बिना चढ़ावा दिए कोई काम नही होता है। चढ़ावा न देने पर किसानों घुमाया जाता है। जिससे परेशान किसानों को मजबूरी में चढ़ावा देना पड़ता है ऐसा ही एक मामला भोथिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलसरा हल्का नम्बर 07 में पदस्थ पटवारी विनोद यादव के अनाधिकृत कर्मचारी द्वारा किसानों से नक्शा,बटांकन आदि कार्यों के नाम पर तीन किसानों से क्रमशः 19000 रु, 30000रु एवं 7000 रु लिया गया है। पटवारी स्वयं राशि न लेकर अपने अनाधिकृत कर्मचारी के माध्यम से लिया जाता है। तीनों किसानों ने मीडिया वालों को बताया कि जमीन बेचने के लिए नक्शा बटांकन आदि कार्यों के लिए पटवारी के पास गए थे तो पटवारी के कर्मचारी ने इतना पैसा लगेगा तब आपका काम हो पायेगा बोला तो हमने उधार लेकर उक्त रकम को पटवारी के कर्मचारी को दिया है उसके बाद उसने हमारा काम किया। हम चाहते हैं कि हमारे पैसे वापस कर दे और पटवारी एवं उसके कर्मचारी पर उचित कार्रवाई होना चाहिए। तो वहीं भोथिया के तहसीलदार को इस मामले के बारे में बताने पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय जाने की सलाह देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। और भी ऐसे कई भोले भाले किसान मिल सकते हैं जिन्होंने चढ़ावा दिया है और कभी किसी से कोई शिकायत नही किया है।मेरे द्वारा किसी भी किसान से पैसा नही लिया गया है और मैं अभी खेत नापने आया हूँ बाद में मिलते हैं। विनोद यादवपटवारी अकलसरातहसीलदार को भेजकर किसानों से बयान लिया जाएगा उसके बाद जाँच उपरांत उक्त पटवारी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।पंकज डाहीरेएस डी एम सक्ति
किसानों ने पटवारी के कर्मचारी पर अवैध वसूली का लगाया आरोप। सक्ती/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन
Related Posts
Add A Comment