सूरजपुर:–वन मंडल के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के सर्किल तारा के वन पाल के दफ्तर के कुछ मीटर की दूरी पर ही एक मादा हिरण झुंड से बिछड़ कर बस्ती में जा घुसी। इसके बाद से वह जख्मी हालत में अचेत अवस्था में मिली, जिसे आवारा कुत्ता द्वारा कांटा गया था।इस तरह से हिरण जमीन पर बेहोश पड़ी थी। इसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने करीब तारा सर्किल के वनपाल पंकज झा को दी। मौके पर पहुंचे वनपाल ने अपने निजी वाहन से हिरण के लेकर डॉक्टर के पास जा ही रहे थे, तभी उसकी मौत रास्ते हो गई। इसके बाद प्रेमनगर पशु चिकित्सालय में पदस्थ प्रशिक्षु सहायक पशु चिकित्सक मीनाक्षी सिंह को बुलाकर आनन-फानन में पीएम कराया। हिरण की मौत के मामले में हमर उत्थान सेवा समिति ने वन विभाग के प्रदेश स्तर के अफसरों से लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है।
झुंड से भटके हिरण को अवारा कुत्तों ने काटा, मौत
Related Posts
Add A Comment