गुजरात । जैसे-जैसे कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, राज्य भर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के लिए विदाई और स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत श्रीमती एच.टी. तन्ना सरस्वती विद्यालय भूतिया मुकामा में भी कक्षा 10 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस शुभ अवसर पर कड़ियादरा के सी.आर.सी. मेहुलभाई ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। यह भी कामना की गई कि बच्चे 10वीं कक्षा में ही उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर आगे बढ़ें और दूसरे स्कूलों में जाकर स्कूल और अपना नाम रोशन करें। कक्षा 10 के प्रत्येक छात्र को स्कूल की ओर से एक ट्रांसफर पैड, ट्रांसफर पाउच और पेन उपहार में दिया गया है। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मित्रों एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मित्रों ने उपस्थित होकर बच्चों को बधाई दी। विद्यालय अध्यक्ष रामभाई पटेल, मंत्री शामलभाई पटेल, मंत्री डाॅ. कनुभाई पटेल, आचार्य जीतूभाई नायक एवं आचार्य भीखाभाई ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।