महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर ।
36वां अखिल भारतीय डाक सांस्कृतिक प्रतियोगिता दिनांक 19 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक गुवाहाटी (असम) में आयोजित हुआ। जिसमें असम, उड़ीसा, नार्थ ईस्ट, तेलंगाना, महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली, पंजाब , मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात 17 डाक सर्किल ने भाग लिया । समूह नृत्य (वरिष्ठ) वर्ग में चंद्रशेखर सिंह पैकरा के नेतृत्व में शानदार प्रस्तुति करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर देश में छत्तीसगढ़ डाक परिवहन परिमंडल का गौरव बढ़ाया। इसमें चंद्रशेखर सिंह पैकरा, अमर दास कोसरिया, विवेक साहू, नवीन जांगड़े, दीपिका देवांगन , जितेंद्र ठाकुर, नारायण बरमाल, सकलदेव रत्नाकर ने पंथी नृत्य में प्रस्तुति दिया। छत्तीसगढ़ का नेतृत्व ए. डी. कोसरिया (मैनेजर) ने किया। उक्त नृत्य प्रतियोगिता में 12 डाक परिमंडल की टीमों के मध्य अपनी कला एवं शौर्य के सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया गया । जिसमें छत्तीसगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ डाक विभाग के तरफ से प्रतिभागियों को बधाई दिए।