*बीजापुर 02 मार्च 2024/जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त संचालित बीजादूतीर कार्यक्रम से जुड़ कर कार्य कर रहे सक्रिय स्वयंसेवकों एवं बेरोजगार युवक व युवतियों को स्व रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से गारमेंट फेक्ट्री का भ्रमण कराया गया। एवं स्वयंसेवकों को प्रतियोगिता परीक्षा की पूर्व तैयारी संबंधित विस्तृत जानकारी देनें हेतु सेंट्रल लाईब्रेरी का एक्सपोजर विजिट कराया गया बीजादूतीर के स्वयंसेवकों द्वारा अपने गांव में युवा युवतियों को गारमेंट्स फैक्ट्री में कार्य करने व स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास में बीजादूतीर वॉलिंटियर्स सक्रिय रूप से अपने ग्रामीण समुदाय स्तर पर समुदाय के लोगों व युवाओं को जागरूक करेंगे और गारमेंट्स फैक्ट्री में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार की ओर लेकर आने के लिए एक प्रयास किया जा रहा है. भ्रमण के दौरान विकासखंड भैरमगढ़, उसूर ,भोपालपटनम और बीजापुर के उपस्थित स्वयंसेवकों ने गारमेंट्स फैक्ट्री की विस्तृत जानकारी लिया और जाना कि किस प्रकार गांव के युवा स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं साथ ही गांव के युवाओं को पढ़ाई के क्षेत्र में किस प्रकार आगे लेकर आए और इसकी समझ बनाएं ताकि गांव के युवा भी प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी परीक्षा से पूर्व तैयारी सेंट्रल लाइब्रेरी में आकर पढ़कर निशुल्क रूप से शिक्षा का लाभ लें सके और आगे की पढ़ाई नियमित कर सके और अपने स्वयं से रोजगार में सक्षम बन सके इसी प्रयास से उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने प्रचार प्रसार का दायित्व लिया।एक्सपोजर विजिट के दौरान जिला समन्वयक श्री अशोक पांडेय , सु श्री लेखिका साहू एवं ब्लॉक समन्वयक एवं स्वयंसेवक उपस्थित थे।
Related Posts
Add A Comment