कहा जाता है कि नई पहल की शुरुवात किसी भी अवसर पर किया जा सकता है , और ये पहल विद्यालय के बच्चों के साथ हो तो इससे बेहतर कभी नहीं हो सकता। इसी कड़ी में गुरुवार को मतवारी के एस.एम.सी.सदस्यों द्वारा लीप वर्ष के अवसर पर शास. प्राथ.शाला एवं शास. पूर्व माध्य. शाला के 177 बच्चों को न्योता भोजन कराया गया। न्योता भोजन में खीर,पुड़ी,दाल चांवल तीन प्रकार के सब्जी, पापड़ व अंगूर दिया गया । बच्चों ने भोजन का पूरा आनंद लिया इस अवसर पर बच्चों के साथ सरपंच श्रीमती केसरी साहू संकुल समन्यवक गिरीश वर्मा प्रभारी प्राचार्य एस. आर .चंद्राकर प्रधान पाठक (ms ) एम.डी.चंद्राकर प्रधान पाठक (ps)अनिल कुमार साहू , शिक्षकगण टेकू साहू,नरेश साहू, पूर्णानंद साहू,वेदव्यास साहू, मंशा राम लहरे लक्ष्मी यादव और हा.से.स्कूल के समस्त स्टाफ तथा smc के टेकराम साहू ,नरेश टंडन, पुनऊ यादव, बसंत साहू, लिकेश्वरी बंजारे, अनीता साहू , रानू यादव ,महेश्वरी साहू, सरस्वती यादव, गीता साहू, रोहिणी साहू, खिलेश्वरी,लता साहू , इंदु साहू, सरोज,भोज, अनुसुइया,शकुन,पेमिन आदि सदस्य उपस्थित थे।
मतवारी के एस एम सी सदस्यों ने 177 बच्चों को कराया न्योता भोज. * उतई *(ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment