*गुजरात में पत्रकार एकता परिषद का जिला सम्मेलन दाहोद जिले के होटल बालाजी में आयोजित किया गया…
*प्रदेश अध्यक्ष लाभुभाई कतरोडिया सहित 51 क्षेत्र, जोन, जिलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति।*
*दाहोद नगर पालिका के वर्तमान एवं पूर्व महापौर, उपाध्यक्षों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश दासजी महाराज के आशीर्वाद से हुई.*
*जिले भर से आये 200 से अधिक पत्रकारों की उपस्थिति में एक सफल सम्मेलन आयोजित किया गया।**राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात*
दाहोद जिला पत्रकार एकता परिषद एसोसिएशन द्वारा शनिवार 24 तारीख को शाम 4:00 बजे दाहोद हाईवे स्थित होटल बालाजी के हॉल में दाहोद जिला पत्रकार एकता परिषद का महासम्मेलन जिले के अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित किया गया।इस सम्मेलन में 12 जिलों ने भाग लिया। जिला सम्मेलन अध्यक्षों, 12 प्रदेश पदाधिकारियों, 6 क्षेत्रों के प्रभारियों और 50 से अधिक अतिथियों के साथ-साथ दाहोद नगर पालिका के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और सामाजिक नेताओं और वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था।* *सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सुरेश दास जी महाराज एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से की गई, खचाखच भरे हॉल में अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी, क्षेत्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री, जोन सहित बाहर से आये अतिथियों का स्वागत किया गया प्रभारियों, जिला अध्यक्षों द्वारा शबद, पुस्तक, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया, जिसमें विशेष निमंत्रण से पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष , पूर्व अध्यक्ष उपप्रमुखश्री सहित मंचासीन नेताओं का सम्मान किया गया**कार्यक्रम में स्वागत के साथ अहमदाबाद अध्यक्ष हसमुख भाई पटेल ने संगठन की रूपरेखा प्रस्तुत की, साथ ही कुलपति गिरवान सिंह सरवैया ने सभी से वेब पर ऑनलाइन सदस्यता की स्थिति एवं गाइड लाइन प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने संगठन की कार्यप्रणाली भी प्रस्तुत की। यह एकमात्र पत्रकार संगठन है, जिसके 33 जिलों में 10000 पत्रकार संगठन, 252 तालुकाओं में व्यवसाय, महिला विग और 12 जोन संरचना के साथ कानूनी विग हैं।* *प्रदेश अध्यक्ष ने बेहद भावुक भाषा में पत्रकार एकता परिषद के संगठन के कामकाज को लेकर संघर्ष किया, सरकार से 14 सवाल किये, सरकार से बातचीत पर मार्गदर्शन देते हुए कहा कि देश में पत्रकारों की स्थिति सबसे खराब है. गुजरात में है, यदि सरकार के समक्ष प्रस्तुत किये गये प्रश्नों की मांगें मान ली गयीं, तो पत्रकार राहत की सांस ले सकते हैं, जिसमें विशेष वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया और आदिवासी परंपरा के अनुसार पाली बांधकर शॉल और तिर कम था के साथ स्वागत किया गया। दाहोद के पूर्व एवं प्रथम अध्यक्ष हर्षद कलाल को क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा विशेष अवसर पर सम्मानित किया गया.**प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ाई है, कंधों को मजबूत करने का आह्वान किया, हमारे पत्रकार जो विज्ञापन करते हैं, 750 भरते हैं और पत्रकार बन जाते हैं, ऐसे व्यवसायिक पत्रकारों ने पत्रकारिता जगत को कलंकित किया है, ऐसे लोगों को संगठन में शामिल न करने का गौरव दूर करें। ईमानदार पत्रकारिता की समस्याओं को लेकर यह संगठन लगातार सरकार से मांग कर अपना चार्ट पेश कर ईमानदार पत्रकारिता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहा है। अमरेली, जूनागढ़, राजकोट, पाटन, साबरकांठा, अरावली, मेहसाणा, भरूच, सूरत, नवसारी खेड़ा जिसमें पत्रकार, पदाधिकारी, महिला विंग, लीगल विंग की बहनें भी मौजूद रहीं, जिसमें तालुका अध्यक्षों की नियुक्ति, जिला अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र, लीगल विग और महिला विग दिए गए.. आमंत्रित अतिथियों ने भी आश्वासन दिया चौथा स्तंभ मानी जाने वाली पत्रकारिता का सच जानिए, जरूरत पड़ने पर सहयोग करने वाले पत्रकार नेतृत्व को जगाए रखते हैं, जनसमस्याओं को आवाज देते हैं। जी हां, सत्ताधारियों का आलस्य उड़ जाता है, प्रदेश अध्यक्ष ने पेश की सफाई पत्रकार एकता परिषद के अधिवेशन में हृदय की कीमत को प्रस्तुत करते देखा गया।* *कार्यक्रम के सुंदर प्रबंधन, स्वागत और अंत में धन्यवाद समारोह के बाद उपस्थित अतिथियों, पत्रकारों को स्मृति चिन्ह के रूप में शॉल और लैपटॉप बैग वितरित किए गए और “अन्न भेलन एना मन भेलन” की कहावत को चरितार्थ करते हुए शानदार भोजन कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष ने टीम दाहोद द्वारा सफल आयोजन के लिए जिला अध्यक्ष योगेश भाई चौहान एवं क्षेत्रीय कार्यवाह प्रीतेश भाई पांचाल, राजेश भाई सिसौदिया, राकेश भाई, कल्पेश भाई, खंजना बेन सहित सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया।कार्यक्रम की सराहना जब उपस्थित लोगों या नेताओं की प्रशंसा की जाती है तो कहा जाता है कि सफलता का शिखर आ गया है।*