:–सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में होटल कारोबारी के 10 साल के बच्चे को अगवा कर हत्या करने वाले दो आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलेगा। प्रतापपुर तहसीलदार ने दोनों आरोपियों सहित करीब तीन दर्जन लोगों के घरों में बेजा कब्जा हटाने का नोटिस चस्पा कर दिया है।बताया जा रहा है कि सभी छोटे झाड़ के जंगल मद की भूमि पर काबिज हैं। प्रशासन द्वारा आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। होटल कारोबारी अशोक कश्यप के बेटा रिशु कश्यप (10 वर्ष) 29 जनवरी से लापता था।उसका अपहरण कर हत्या के आरोपी पड़ोस के दो युवकों शुभम सोनी (26 वर्ष) और विशाल ताम्रकार (28 वर्ष) को पकड़ा गया। करसी के जंगल में दोनों ने रिशु कश्यप की हत्या कर शव को जला दिया था एवं दूसरे दिन जंगल जाकर हड्डियां दी थी।लोगों ने चक्काजाम कर किया था प्रदर्शन नागरिकों ने किया था प्रदर्शन आरोपियों को मंगलवार को आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना के विरोध में मंगलवार को प्रतापपुर में दुकानें, स्कूल और बैंक भी रहे। शाम को नागरिकों के साथ कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था। नागरिकों ने आरोपियों के घरों में बुलडोजर चलाने की मांग की थी। दोनों आरोपियों के घर व दुकान बेजा कब्जा की भूमि पर बनें हैं।फिरौती लिए हत्याआरोपियों ने फिरौती वसूलने की प्लानिंग कर रिशु कश्यप का अपहरण किया था। उसकी हत्या के बाद 14-15 की रात फिरौती की मांग को लेकर पत्र छोड़ा गया था। वहीं, पिता के मोबाइल पर बेटे की सकुशल वापसी के लिए 6 लाख रुपए की देने के लिए धमकी भरा फोन भी आया था। कारोबारी ने चिट्ठी और कॉल रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी थी।काल रिकार्डिंग में डील आई थी सामनेलूट के से बच्चे के पिता अशोक कश्यप को किए गए कॉल में आरोपी ने फिरौती में छह लाख रुपए मांगे थे। अशोक कश्यप ने कहा कि वह किसी तरह तीन लाख का ही इंतजाम कर पाए हैं। इस पर आरोपी ने कहा कि पहले ही वह छह से पांच लाख रुपए कर चुका है। एक काम करो चार लाख में फाइनल करो, लेकिन पैसा कल शाम तक चाहिए। किसी को खबर हुई तो अपने बेटे की जान से हाथ धो बैठोगे।तहसीलदार ने चस्पा किया नोटिसघटना के बाद नगर पंचायत ने आरोपियों के घरों का कब्जा हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। घटना के बाद प्रतापपुर तहसीलदार पुष्पेंद्र पात्रे ने मंगलवार को हनुमान मंदिर के सामने स्थित आरोपियों सहित अन्य बेजा कब्जाधारियों को नोटिस दिया है। इनमें पीड़ित का परिवार भी शामिल है। सभी को नोटिस देकर बुधवार तक जवाब देने कहा गया है। जवाब नहीं मिलने पर बेजा कब्जा हटाया जाएगा। सोमवार को चल सकता है बुलडोजरतहसीलदार द्वारा नोटिस जारी करने के बाद बेजा कब्जा धारियों में हड़कंप है। हालांकि माना जा रहा है कि फिलहाल सिर्फ आरोपियों के घर पर ही बुलडोजर चलेगा। आरोपियों के परिजन कन्हैया सोनी, राजेश सोनी, कमलेश सोनी एवं राजेंद्र ताम्रकार कके घरों में नोटिस चस्पा किया गया है।
छात्र की हत्या के आरोपियों के घर चलेगा बुलडोजर आरोपियों के घरों के बाहर पुलिस ने की थी बेरिकेडिंग ।शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
Related Posts
Add A Comment