विद्युत नगर दुर्ग में 1 अप्रैल से श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। विद्युत नगर स्थित शिव मंदिर में कार्यक्रम होगा । विद्युत नगर विकास एवं सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में कथा व्यास बेमेतरा क्षेत्र के ग्राम उमरिया के पंडित युगल कृष्ण महाराज होंगे। कथा 9 अप्रैल तक चलेगी। कार्यक्रम के पहले 108 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा शाम 4:30 बजे प्रारंभ होगी। विद्युत नगर विकास एवं सेवा समिति कथा के आयोजन को भव्य रूप देने लगातार जुटा हुआ है।
विद्युत नगर में श्रीमद भागवत कथा यज्ञ एक अप्रैल से। *दुर्ग *(ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Previous Articleप्रशासन बन रहा मुक दर्शक,,, शौकियां मछली खोर विस्फोटक प्रयोग कर ऐतिहासिक धरोहर को धराशाई करने पर तुले
Next Article अवैध रूप से शराब के साथ विकास सुना गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment