बन रहा बच्चों का खेल,विस्फोटक अधिनियम का सरे आम उल्लंघन।
ऐतिहासिक धरोहर गेमन पुल और सन 1818 रेलवे पुल के पास हसदेव नदी में मछली मारने के लिए किया जा रहा है विस्फोटक डायनामाइट के बम का इस्तेमाल
*बॉक्स में ऑनलाइन करना है**एक मात्र जांजगीर चाम्पा को जोड़ने वाली ऐतिहासिक गेमन को प्रशासन के नाक के नीचे फोड़े जा रहें हैं डायनामाइट और कैप बम ऐतिहासिक धरोहर को पहुंच रही है करोड़ आरोबों रुपए की छती
जांजगीर चांपा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के लापरवाही के चलते एनीकट औऱ हसदेव नदी में दो महीने से लगातार असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा डायनामाइट कैप बम मछलियां मारने के लिए लगातार विस्फोट की जा रहीं हैं आपको बता देते हैं कि चाम्पा और जांजगीर को जोड़ने वाली एक मात्र ऐतिहासिक दो सौ साल पुराने ब्रिटिश जमाने का गेमन पुल बनी हुई हैं लेकिन कुछ मछुआरों के टोली के नाम पर असामाजिक लोगों के द्वारा डायनामाइट कैप बम की विस्फोट किए जा रहें हैं जिससे ऐतिहासिक ब्रिटिश जमाने का पुल को क्षति पहुंच रही हैं ब्रिटिश जमाने का ऐतिहासिक दो सौ साल पुराने के गेमन पुल के नीचे पाया पर दरारें उत्पन्न हो चुकी है लेकिन कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग इससे कोई सरोकार नहीं हैं वहीं एनीकट के पास कैप बम विस्फोट लगातार की जा रहीं हैं जिससे शासन प्रशासन को करोड़ों रुपए की छती हो रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनीकट के पास असामाजिक बच्चों के द्वारा डायनामाइट कैप विस्फोटक करने वाले जिसका लगभग अनुमानित उम्र 18 से 20 वर्ष बताया जा रहा हैं इन बच्चों के द्वारा डायनामाइट कैप बम विस्फोट करने से एनीकट को रोजाना क्षति पहुंच रही हैं जिससे शासन प्रशासन को करोड़ अरबो रुपए की छती हो रही है वहीं देख जाए तो एनीकट और ऐतिहासिक गेमन पुल नीचे मछली मारने के नाम पर डायनामाइट और कैप बम लगातार धमाके किए जा रहें हैं। कार्यपाली अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु विभाग सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को हसदेव नदी में मछली मारने वाले विस्फोटक करने वाले के प्रति कार्यवाही करने में दो सौ साल प्रशण युग पीछे चल रहीं हैं इसे यह अंदाज़ लगाया जा सकता है कि कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु विभाग सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को अपने ( ए सी ) रूम के कमरों में बैठ कर फाइलों में सिर्फ सिग्नेचर करना पसंद करते हैं हसदेव नदी में लगातार 2 महीने से असामाजिक तत्वके लोगों के द्वारा मछली मारने के लिए विस्फोटक पदार्थ का उपयोग किया जा रहा हैं लोगों ने बताया हैं कि इन असामाजिक तत्वों का समय सारणी सुबह 6: बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक रहती हैं जिसका मकसद विस्फोट करना होता हैं ऐसे में ऐतिहासिक धरोहर गेमन पुल को क्षतिग्रस्त होने से पहले असामाजिक तत्व के लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए ताकि ऐतिहासिक धरोहर गेमन पुल में कोई बड़ी दुर्घटना वहां न घट जाए जिस पर शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्व के लोगों के ऊपर कार्यवाही कर धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके*बॉक्स में अंडरलाइन करना है**इन इन जगहों पर लगातार डायनामाइट के बम विस्फोटक पदार्थ के द्वारा मछली मारने का कार्य किया जा रहा है*एनीकट में कैप बम विस्फोट पदार्थ का उपयोग किया जा रहा हैं ऐतिहासिक धरोहर गेमन पुल, ब्रिटिश 1818 के रेलवे पुल के पास डायनामाइट के उपयोग भरपूर किया जा रहा है कुदारी बैराज के पास डायनामाइट का उपयोग किया जा रहा है*वर्जन* है *अंडरलाइन बॉक्स में करना है**अनु विभागीय अधिकारी सेतु निगम जिला जांजगीर चांपा*मुझे इस संबंध में आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करवाता हूं वर्मा साहब अनु विभागीय अधिकारी सेतु निगम