महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पूर्व तट रेल्वे,संबलपुर ज़ोन के तत्वाधान में नोडल स्कूल शासकीय आशी बाई गोलछा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में 17 फरवरी को “2047 विकसित भारत का विकसित रेल्वे” विषय पर निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य जी आर सिन्हा के मार्गदर्शन किया गया था। जिसमें, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशी निषाद, द्वितीय स्थान तानिया धुरी तथा तृतीय स्थान मधु विश्वकर्मा रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम यादव, द्वितीय स्थान चंचल साहू तथा तृतीय स्थान तनु निर्मलकर रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पुष्पांजलि यादव, द्वितीय स्थान राशिका पटेल तथा तृतीय स्थान चंचल चंद्राकर रही।इस कार्यक्रम में निर्णायक विवेक राहटगांवकर, तोषण गिरी गोस्वामी, खोमन लाल चंद्राकार एवं चंद्रशेखर मिथिलेश रहे। 26 फरवरी को रेलवे विभाग द्वारा विजयी छात्र-छात्राओं को माननीय सांसद श्री चुन्नीलाल साहू , विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा के कर कमल द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की ओर से प्राचार्य जी आर सिन्हा एवं चंद्रशेखर मिथलेश उपस्थित रहे। इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया है