प्रतापपुर में होटल कारोबारी के बेटे को अगवा कर मार डाला; विरोध में प्रतापपुर बंद
प्रतापपुर में हांथा के विरोध में बाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई।
शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:–सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में होटल कारोबारी के 10 साल के बच्चे को अगवा कर हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा भी कर दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।घटना के विरोध में सोमवार को प्रतापपुर में दुकानें, स्कूल और बैंक भी रहे। लोगों ने रैली निकाली और आरोपियों को फांसी देने, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। तनाव के चलते इलाके में भारी संख्या में फोर्स तैनात रहा। आरोपियों के घर तोड़ने की भी तैयारी है।बच्चे को अगवा कर 6 लाख की फिरौती मांगी थीहोटल कारोबारी अशोक कश्यप का बेटा रिशु कश्यप (10 वर्ष) 29 जनवरी से लापता था। 14-15 जनवरी की रात फिरौती की मांग को लेकर पत्र छोड़ा गया था। वहीं, पिता के मोबाइल पर बेटे की सकुशल वापसी के लिए 6 लाख रुपए की फिरौती देने के लिए धमकी भरा फोन भी आया था। कारोबारी ने चिट्ठी और कॉल रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी थी।छह लाख की फिरौती मांगी, कहा- लाख में फाइनल करो लूट के मोबाइल से बच्चे के पिता अशोक कश्यप को किए गएकॉल में आरोपी ने फिरौती में छह लाख रुपए मांगे थे। अशोक कश्यप ने कहा कि वह किसी तरह तीन लाख का ही इंतजाम कर पाए हैं। इस पर आरोपी ने कहा कि पहले ही वह छह से पांच लाख रुपए कर चुका है। एक काम करो चार लाख में फाइनल करो, लेकिन पैसा कल शाम तक चाहिए। किसी कोखबर हुई तो अपने बेटे की जान से हाथ धो बैठोगे।पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म पुलिस ने जांच के दौरान रविवार को 2 आरोपियों शुभम सोनी (26 वर्ष) और विशाल ताम्रकार (28 वर्ष) को पकड़ा था।। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बच्चे का अपहरण किया और करसी के जंगल में मारकर जला दिया है। पुलिस ने रविवार को बालक के शव की जली हुई हड्डियां बरामद की थी। अवशेषों का DNA टेस्ट कराया जाएगा।सिर पर डंडा मारकर की हत्यामामले का खुलासा करते हुए सूरजपुर एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि आरोपियों ने रिशु को प्रतापपुर कॉलेज रोड पुल के पास से अगवा किया। उसे बाइक से करसी प्रेममारा जंगल ले गए। रात होने पर रिशु घर जाने का जिद करने लगा। परेशान होकर विशाल ताम्रकर ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। उसकी मौत हो जाने पर शव को पत्थर के खोह में बाइक से पेट्रोल निकाल कर जला दिया और वहां से निकल गए।29 जनवरी से लापता था रिशु।दूसरे दिन हड्डियों को लगाया ठिकाने घटना के दूसरे दिन आरोपी फिर घटनास्थल पहुंचे और रिशु की जली हुई हड़ियों के टुकड़ों को घटना स्थल के पास ही अलग-अलग जगह फेंक दिया। 8 फरवरी को शुभम सोनी अंबिकापुर जाकर लटोरी रोड से एक व्यक्ति का मोबाइललूटकर ले आया और उसी मोबाइल से रिशु के पिता अशोककश्यप को फिरौती के लिए कॉल किया था।मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग से आरोपियों तक पहुंची पुलिस एसपी एमआर अहिरे ने बताया कि पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। अशोक कश्यप को मिले फिरौती के लिए पत्र और कॉल रिकॉर्डिंग मिलने पर पुलिस ने मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई। वहीं से पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला। पुलिस ने घटनास्थल से कपड़ों के जले अवशेष, 1 जोड़ी चप्पल, मृतक की हड्डियां जब्त की हैं। बंद के दौरान पुलिस की बेरिकेडिंग और डयूटी पर तैनात जवान घटना के बाद प्रतापपुर में तनाव, बाजार बंद रविवार शाम आरोपियों के घरों में हमले, तोड़फोड़ और वाहनों में आगजनी की कोशिश के बाद सोमवार को पूरे दिन प्रतापपुर बंद रहा। लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की कोशिश भी की। पुलिस ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया। लोगों ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा। शाम को महिलाओं ने कदम चौक के पास चक्काजाम कर दिया।आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की तैयारीघटना के बाद आरोपियों के परिवारों को लोग बेदखल करने की मांग कर रहे हैं। दोनों आरोपियों का घर बेजा कब्जा कर सरकारी जमीन पर बनाया गया है। नगर पंचायत की बैठक मेंआरोपियों के घरों का अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया और नगर पंचायत सीएमओ को सौंप दिया गया है। एहतियातन पुलिस ने आरोपियों के घरों के सामने बैरिकेडिंग की है।