महतारी वंदन योजना के तहत जिन महिलाओं को लाभ मिलना है उनकी सूची चस्पा कर दी गई है। पदमनाभपुर के एलआईजी मार्केट में एक बुजुर्ग सज्जन अपने परिजन का नाम ढूंढते हुए यह फोटो लिया गया है। उक्त सज्जन ने बताया कि उनकी बहू ने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा है। सूची में उसका नाम आ गया है, पर सरनेम में त्रुटि है। जिसमे सुधार करने के लिए अब वे दावा आपत्ति पेश करेंगे। पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त श्री केसरी ने बताया कि आज सुबह से ही उनकी बहू ने अपने नाम की सूची देखने उन्हे घर से भेज दिया था। सूची में सैकड़ों लाभार्थी महिलाओ के नाम अंकित है। लिहाजा नाम ढूंढने में उन्हे खासी मशक्कत करनी पड़ी। शासन की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को महिलाओ को पहला किश्त एक हजार रुपए मिलेगा। प्रदेश भर में करीब 70 लाख महिलाओ ने महतारी वंदन योजना का लाभ पाने आवेदन प्रस्तुत किया है। 8 मार्च को महिला दिवस भी है, उसी दिन पहली किश्त देकर महिलाओ के सम्मान का किया जाएगा। योजना को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की आधी आबादी में भारी उत्साह नजर आ रहा है।
ससुर जी को सुबह से भेज दिया बहु ने महतारी वंदन की सूची देखने/ महिलाओ में खासा उत्साह *दुर्ग *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment