जिला कार्यालय में आज आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्री प्रभात मलिक से मुलाकात की और उनके समक्ष अपनी मांगे व समस्याएं रखी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जन चौपाल में 35 लोगों ने अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। उपरोक्त आवेदनों पर कलेक्टर श्री मलिक ने निराकरण और आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। जन चौपाल कार्यक्रम में आर्थिक सहायता, भूमि का सीमांकन करने, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की निगरानी एवं देखरेख में प्राथमिकता से जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। जन चौपाल में दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर पहुंचने वाले अनेक आवेदकों से कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय आने से पूर्व एक बार संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदार को अपना आवेदन अवश्य दें। वहां कार्यवाही नहीं होने पर कलेक्टर जनचौपाल में आएं। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जन चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देशजन चौपाल में प्राप्त हुए 35 आवेदन।
Related Posts
Add A Comment