बीजापुर 25 फरवरी 2024/41वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबाल प्रतियोगिता पटना बिहार में आयोजित है जिसमें बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने अपने सुपर-8 के तीनों मुकाबले में सबसे पहले चंडीगढ़ को 11-0 से हराया उसके बाद पंजाब को 10-2 से हराया तथा आखिरी मैच में केरल को 4-0 से हराकर अपने पूल में टॉप किया ।पुल टॉपर के मैच में छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 5-3 से हराया और ग्रैंड फाइनल में प्रवेश किया|बालक वर्ग का ग्रैंड फाइनल मैच राजस्थान के साथ हुआ जिसमे प्रदेश की टीम को हार का सामना कर रजत पदक और वहीबालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ की टीम ने फर्स्ट सुपर-8 के मुकाबले में मध्य प्रदेश को 1-0 से हराया और दूसरे मैच में केरल को 2-1 से हराया तथा आखिरी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के साथ 3-2रहा। अपने पुल में टॉप किया है जिसके बाद फर्स्ट फाइनल मैच तेलंगाना से हुआ और स्कोर 3-4 हर का सामना करना पड़ा छत्तीसगढ़ को अब ग्रैंड फाइनल में पहुंचने के लिए एक मैच और बचा है जो कि केरल के साथ हार कर कास्य पदक से संतोष करना पड़ा बीजापुर जिले से बालक वर्ग में राकेश करती सुशील कुडियम वहीं बालिका वर्ग में रेणुका तेलम चंद्रकला तेलम और विमल तेलम छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उक्त जानकारी अकादमी के हेड कोच श्री सोपान कर्णेवार ने दी है ।
छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल जूनियर नेशनल में टीम को रजत और कांस्य पदक
Related Posts
Add A Comment