छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से शासकीय प्राथमिक शाला नेवई के शिक्षकों ने मिलकर बच्चों को न्योता भोज कराया जिसमें बच्चों को पूड़ी, हलवा, भजिया दिया गया ,शाला के प्रधान पाठक दीप्तिरानी खोब्रागड़े ने बताया कि शाला में समाज के लोगों की सहभागिता बढ़ाने एवम उनको इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत हम शिक्षकों ने किया, ताकि लोग स्व प्रेरित होकर ऐसे आयोजन अपने जन्मदिन, शादी या अन्य कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए शाला में न्योता भोज का आयोजन करा सकते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रधान पाठक दीप्तिरानी खोब्रागड़े , शिक्षकगण तृप्ति भारती, रेखा साहू, अनिता मालवीय, वीणा बंछोर, आकाश बंजारे, धनेश कुमार यादव , खेवेन्द्र कुमार साहू ने आर्थिक सहयोग प्रदान किए।
शासकीय प्राथमिक शाला नेवई में न्योता भोज का आयोजन किया गया। * रिसाली *(ट्रैक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment